PAC स्थापना दिवस: सीएम योगी बोले- "बीते साढ़े आठ वर्षों में यूपी ने बदली अपनी पहचान"

सीएम योगी बोले- बीते साढ़े आठ वर्षों में यूपी ने बदली अपनी पहचान
X

सीएम ने स्पष्ट किया कि सुरक्षाकर्मियों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्रतिबद्धता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएसी स्थापना दिवस पर कहा कि बीते साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश दंगामुक्त होकर एक 'सुरक्षित प्रदेश' बना है।

लखनऊ : लखनऊ के 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

परेड की सलामी लेने के बाद जवानों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने अराजकता और दंगों के दौर को पीछे छोड़ दिया है।

उन्होंने पीएसी के शौर्य की सराहना करते हुए बताया कि कैसे उनकी सरकार ने इस बल को पुनर्जीवित कर राज्य की कानून-व्यवस्था को देश के लिए एक 'मॉडल' बनाया है।

यूपी की बदली हुई वैश्विक छवि

मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े आठ साल पहले उत्तर प्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार और खराब कानून-व्यवस्था के रूप में होती थी, लेकिन आज राज्य निवेश और विकास का केंद्र बन गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश ने "अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाकर देश के सामने एक नई तस्वीर पेश की है।

उन्होंने ने कहा आज यूपी के नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और यह सब पुलिस बल और पीएसी के संयुक्त प्रयासों से संभव हुआ है।

पीएसी के शौर्य और ऐतिहासिक योगदान का स्मरण

सीएम योगी ने पीएसी जवानों के साहस को नमन करते हुए कहा कि "पीएसी केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक 'आदर्श बल' है।" मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत कार्यों से लेकर त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पीएसी की भूमिका की जमकर तारीफ की।

बल का पुनरुद्धार और नई नियुक्तियां

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में पीएसी की 46 कंपनियों को समाप्त कर दिया गया था, जिन्हें उनकी सरकार ने न केवल बहाल किया, बल्कि बल को और अधिक सुदृढ़ भी बनाया।

उन्होंने जानकारी दी कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में पुलिस विभाग में 1.60 लाख से अधिक पारदर्शी भर्तियां की गई हैं। साथ ही, पीएसी की नई वाहिनियों का गठन कर बल की क्षमता में अभूतपूर्व विस्तार किया गया है।

जवानों के कल्याण और आधुनिक सुविधाओं पर जोर

सरकार की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि जवानों के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए उनके प्रमोशन और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पीएसी बटालियन में हाई-राइज आवासीय भवनों का निर्माण किया जा रहा है और एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन के लिए पीएसी को आधुनिक उपकरण व मोटरबोट्स उपलब्ध कराई गई हैं।

सीएम ने स्पष्ट किया कि सुरक्षाकर्मियों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्रतिबद्धता है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story