आस्था पर निवेश, विरोधियों पर प्रहार: योगी ने सपा पर साधा निशाना, "आस्था और कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल" का किया जिक्र

योगी ने सपा पर साधा निशाना, आस्था और कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल का किया जिक्र
X

सीएम योगी ना कहा यूपी अब बीमारू राज्य नहीं, बल्कि विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 

सीएम योगी ने तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त कर राम मंदिर निर्माण और माफिया विरोधी अभियान जैसे कार्यों से उत्तर प्रदेश में सुशासन और विकास लाने का दावा किया।

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में आयोजित एक जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अपनी सरकार और पिछली सपा सरकार के बीच प्राथमिकताओं के अंतर को उजागर करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जनता की आस्था के केंद्रों पर पैसा लगाया, जबकि सपा सरकार ने कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल पर निवेश किया। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारें तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त थीं और उन्हें जनता की भावनाओं से कोई सरोकार नहीं था। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है, जिसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता।

उन्होंने राज्य में हुए विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था में आए सुधारों का उल्लेख करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में अब गुंडाराज नहीं, बल्कि कानून का राज है, जिससे जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है।

"एक तरफ राम मंदिर का निर्माण, दूसरी तरफ माफिया की समाप्ति"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया और इसे अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने न केवल आस्था का सम्मान किया है, बल्कि उसे पुनर्जीवित करने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है, जिससे राज्य में भयमुक्त वातावरण बना है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में अपराधी खुलेआम घूमते थे और उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था। सीएम ने जनता को याद दिलाया कि कैसे उनकी सरकार ने माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर एक मिसाल कायम की है।

विकास कार्यों की चर्चा

जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हुए ढांचागत विकास की भी चर्चा की। उन्होंने एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेजों और किसानों के लिए किए गए कार्यों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा, बल्कि विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उनकी सरकार ने कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, निवेश को आकर्षित करने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story