लखनऊ: बाबा साहब की मूर्ति सुरक्षा पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि

बाबा साहब की मूर्ति सुरक्षा पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि
X

सीएम योगी ने आश्वासन दिया कि हर चतुर्थ श्रेणी और संविदा कर्मी को सरकार की ओर से न्यूनतम मानदेय की गारंटी मिलेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविदा सफाई कर्मियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी देने का भी आश्वासन दिया।

लखनऊ: भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें लखनऊ में श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने आंबेडकर महासभा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहब की प्रतिमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि संविदा कर्मियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी मिलेगी।

सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल और छत का होगा निर्माण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि शरारती तत्वों द्वारा मूर्तियों से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार हर संभव कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाबा साहब की प्रत्येक मूर्ति के चारों ओर सुरक्षात्मक बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाएगा।

इसके साथ ही, जिन प्रतिमाओं के ऊपर छत नहीं है, वहां छत बनवाने का कार्य भी जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित हो सके।

संविदा कर्मियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी

सीएम योगी ने चतुर्थ श्रेणी संविदा सफाई कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके लिए भी एक बड़ी राहत की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस दिशा में निर्णय ले लिया है और एक कॉरपोरेशन का गठन भी किया गया है।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले एक से दो महीनों के भीतर यह सुनिश्चित कर दिया जाएगा कि हर चतुर्थ श्रेणी और संविदा कर्मी को सरकार की ओर से न्यूनतम मानदेय की गारंटी मिले।

महापरिनिर्वाण दिवस पर मायावती की रैली रद्द

6 दिसंबर को डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने नोएडा में प्रस्तावित अपनी महारैली को रद्द कर दिया।

उन्होंने अपने आवास पर ही बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने का निर्णय लिया। वहीं लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई गणमान्य मंत्री और नेता उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story