स्वच्छता कर्मियों को CM योगी का दिवाली तोहफ़ा: खातों में आएंगे 20,000 और मिलेगा 5 लाख का बीमा कवर

सीएम ने सभी से दीपावली पर हर स्वच्छता मित्र और गरीब परिवार तक मिठाई पहुँचाने का आह्वान किया।
वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के स्वच्छता कर्मियों और स्वच्छता मित्रों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने घोषणा की है कि जल्द ही इन कर्मियों के खातों में सीधे ₹16,000 से ₹20,000 तक की राशि भेजी जाएगी ताकि उनके श्रम का कोई शोषण न कर सके। इसके अलावा, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने सरोजा पैलेस, पिपलानी कटरा में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में की।
वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश और आदिकवि का सम्मान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का ऐलान किया। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भारत की ऋषि परंपरा और सनातन धर्म के भाग्य विधाता हैं। उन्होंने महर्षि को त्रिकालदर्शी ऋषि बताया, जिन्होंने हम सभी के रोम-रोम में भगवान राम का वास कराया। सीएम ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि दुनिया के पहले और सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य की रचना करने वाले आदिकवि भी हैं। यह घोषणा उनके प्रति सम्मान व्यक्त करती है।
स्वच्छता कर्मियों को सीधी आर्थिक मदद और शोषण पर रोक
स्वच्छता मित्रों के लिए सबसे बड़ी घोषणा उनके बैंक खातों में सीधे ₹16,000 से ₹20,000 की राशि भेजने की है। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी उनका शोषण न कर पाए और उनके श्रम का पूरा मूल्य उन्हें मिले। उन्होंने बताया कि इसके लिए आदेश जल्द ही जारी किए जाएंगे, और पोर्टल तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, स्वच्छता कर्मियों को ₹5 लाख के आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने कहा कि जो लोग सबके स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं, सरकार का प्रयास है कि उनके स्वास्थ्य के लिए भी मजबूत कदम उठाए जाएं। उन्होंने 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया और उन्हें स्वच्छता किट भी वितरित की।
जनप्रतिनिधियों के लिए सीएम का संदेश: जनता के बीच रहें
सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहेगा, जनता उसे आशीर्वाद देती रहेगी। उन्होंने कहा कि काम करने से कोई छोटा नहीं होता, बल्कि व्यक्ति जितना मेहनत करता है, उतना ही स्वस्थ होता है। उन्होंने मेहनतकश लोगों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भी मात देने का श्रेय दिया। सीएम ने सभी पार्षदों से लेकर सांसदों तक को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं को मौके पर जाकर सुनें और समाधान का रास्ता निकालें। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की परंपरा में आने वाला व्यक्ति समाज को हमेशा सही दिशा और रचनात्मकता की ओर ले जाएगा।
दीपावली पर गरीब के घर मिष्ठान पहुंचाने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने आगामी दीपावली पर्व के लिए एक भावुक अपील की। उन्होंने प्रदेश स्तर पर यह प्रयास करने का आह्वान किया कि दीपावली पर हर स्वच्छता मित्र और स्वच्छता कर्मी को मिठाई वितरित किया जाए। उनका लक्ष्य है कि हर गरीब के घर में दीप जले और दीपावली की मिठाई जरूर पहुंचे। सीएम ने कहा कि जब गरीब अपने घर में दीपक जलाएगा और मिष्ठान का स्वाद लेगा, तभी सबकी दीपावली अच्छी होगी। उन्होंने इस पहल को समाज की समरसता बताया और कहा कि सरकार का काम जोड़ना है, तोड़ना नहीं।
काशी को टॉप-5 स्वच्छ शहरों में लाने का लक्ष्य
सीएम योगी ने वाराणसी की स्वच्छता पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप काशी को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। उन्होंने खुशी जताई कि काशी स्वच्छता रैंकिंग में 41वें स्थान से सीधे 17वें स्थान पर आ गया है, लेकिन उन्होंने काशीवासियों से आह्वान किया कि देश के टॉप-5 स्वच्छ शहरों में काशी को लाने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने और घर की गंदगी को सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकने की अपील की। उनका विश्वास है कि भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली काशी स्वच्छता के मानकों को पूरा करने के लिए देश को नेतृत्व प्रदान करेगी।
