स्वच्छता' से 'शोध' और 'समीक्षा' तक: सीएम योगी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा आज से, सफाई कर्मियों और वैज्ञानिकों से करेंगे संवाद

CM Yogi Adityanath in Varanasi today
X

सीएम योगी अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के कार्यक्रम में 250 महिलाओं को लैपटॉप और सिलाई मशीन देकर महिला सशक्तिकरण को धार देंगे।

सीएम योगी चांदपुर चावल अनुसंधान संस्थान में डीएसआर कॉन्क्लेव के समापन को संबोधित करेंगे, 300 वैज्ञानिक विचार-विमर्श करेंगे। सीएम 400 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित भी करेंगे।

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। उनके इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों, विकास परियोजनाओं, और सामाजिक कार्यक्रमों का निरीक्षण करना है। सीएम सबसे पहले नगर निगम के 400 सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगे और उन्हें स्वच्छता किट देंगे। इसके बाद, वह चांदपुर स्थित चावल अनुसंधान संस्थान में डीएसआर (DSR) कॉन्क्लेव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे, जहाँ 300 से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक मौजूद रहेंगे। शाम को अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के कार्यक्रम में 250 महिलाओं को सिलाई मशीन और लैपटॉप का वितरण किया जाएगा। रात्रि विश्राम से पहले, सीएम सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और काल भैरव तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।

स्वच्छता, सम्मान और डीएसआर कॉन्क्लेव

सीएम योगी आदित्यनाथ 400 सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट देकर उनके समर्पण और कार्य के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। यह कार्यक्रम स्वच्छता अभियान को और गति देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

इसके बाद, सीएम योगी चांदपुर स्थित राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान होगा। यहाँ वह धान की सीधी बुवाई (Direct Seeding of Rice - DSR) पर आयोजित दो दिवसीय कॉन्क्लेव के समापन समारोह में शामिल होंगे।

यह कॉन्क्लेव कृषि क्षेत्र में जल संरक्षण और नवीनतम तकनीकों पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री इस दौरान 300 देशी-विदेशी वैज्ञानिकों और कंपनी प्रतिनिधियों के बीच अपने विचार रखेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। कृषि उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह संबोधन महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

महिला सशक्तिकरण और धार्मिक दर्शन

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह 250 ज़रूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन और लैपटॉप वितरित कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगे। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें डिजिटल रूप से सक्षम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

शाम को सीएम योगी अपनी पहले काल भैरव मंदिर जाएंगे, जहाँ वह विधि-विधान से पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे।

विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जिले के उच्चाधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक का मुख्य एजेंडा विकास परियोजनाओं की प्रगति और जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करना होगा। सीएम योगी चल रहे विकास कार्यों, विशेषकर काशी विश्वनाथ धाम से जुड़े प्रोजेक्ट्स की प्रगति की जानकारी लेंगे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। कानून-व्यवस्था की समीक्षा में वह आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा तैयारियों और जनता की शिकायतों के त्वरित निवारण पर जोर दे सकते हैं। सीएम दो दिवसीय दौरे के दौरान महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय भी ले सकते हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story