अयोध्या: CM योगी ने डॉ. रामविलास वेदांती को दी श्रद्धांजलि; बोले- "राम काज हेतु समर्पित था उनका संपूर्ण जीवन"

CM योगी ने डॉ. रामविलास वेदांती को दी श्रद्धांजलि; बोले- राम काज हेतु समर्पित था उनका संपूर्ण जीवन
X

सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान कहा कि वेदांती जी का निधन एक युग का अंत है।

​श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ और पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती जी के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अग्रणी नायक, पूर्व सांसद और वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज सोमवार को ब्रह्मलीन हो गए। मध्य प्रदेश के रीवा में रामकथा के दौरान हृदय गति रुकने से उनका निधन हुआ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके निधन को सनातन जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि 'राम काज और राष्ट्र सेवा' के लिए उनका संपूर्ण त्यागमय जीवन हम सभी के लिए सदैव स्मरणीय और प्रेरणाप्रद रहेगा।

राम मंदिर के लिए 25 बार जेल और दशकों लंबा अविराम संघर्ष

डॉ. रामविलास वेदांती का नाम राम मंदिर आंदोलन के उन सेनापतियों में गिना जाता है जिन्होंने अपना पूरा जीवन इस संकल्प के लिए होम कर दिया। 1980 के दशक में जब गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ जी ने आंदोलन की कमान संभाली, तब वेदांती जी उनके सबसे भरोसेमंद साथी बनकर उभरे।

उन्होंने 1984 की रथयात्रा से लेकर 1990 और 1992 की कारसेवा तक हर मोर्चे पर नेतृत्व किया। मंदिर निर्माण के संकल्प को लेकर वे अपने जीवन में 25 बार जेल गए, लेकिन उनके कदम कभी पीछे नहीं हटे। उन्होंने न केवल संतों को एकजुट किया, बल्कि 'संसद से सड़क तक' हिंदू समाज की आवाज को प्रखरता से उठाया।

कोर्ट में निडर स्वीकारोक्ति और विवादित ढांचे पर ऐतिहासिक टिप्पणी

डॉ. वेदांती अपनी स्पष्टवादिता के लिए जाने जाते थे, जिसका प्रमाण उन्होंने सीबीआई की विशेष अदालत में दिया। बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी होने के बावजूद उन्होंने कोर्ट के भीतर और बाहर निर्भीकता से कहा था कि "मैंने ही कारसेवकों को खंडहर ढहाने का आदेश दिया था।

" उन्होंने अदालत में साक्ष्यों के साथ तर्क दिया था कि वहां मंदिर के अवशेष, शंख और चक्र के चिह्न मौजूद थे, जो सिद्ध करते थे कि वह स्थान केवल प्रभु श्री राम का है। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं का बचाव करते हुए स्वयं जिम्मेदारी ली थी, जो उनके अदम्य साहस का परिचायक बना।

सीएम योगी की भावुक विदाई और वेदांती जी के सपनों की अयोध्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान कहा कि वेदांती जी का निधन एक युग का अंत है। उन्होंने कहा कि आज जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है और रामलला अपने दिव्य महल में विराजमान हैं, तब महाराज जी का जाना अत्यंत भावुक करने वाला है।



सीएम योगी ने उनके साथ बिताए समय को याद करते हुए कहा कि वे वशिष्ठ आश्रम की परंपरा के वाहक थे और उन्होंने हमेशा राष्ट्र की एकता को सर्वोपरि रखा।

मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम से पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और उनके अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story