CM आवास योजना ग्रामीण: गरीबों को मिलेगा पक्का घर, योगी सरकार ने जारी की 400 करोड़ की पहली किस्त

cm awaas yojana Gramin Uttar Pradesh yogi govt 400 crore houses
X

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 400 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 400 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की है। हर पात्र गरीब परिवार को मिलेगा 1.20 लाख रुपए। जानिए कितनी मदद मिलेगी।

CM Awas Yojana UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रामीण इलाकों में गरीब और बेघर लोगों को पक्के घर देने का अपना वादा पूरा करने की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत योगी सरकार ने 400 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है। जानिए इस योजना का लाभ कौन और कब से लाभ उठा सकता है।

किन्हें मिलेगा सीएम आवास योजना का लाभ?

मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ उन परिवारों को मिलेगा जो केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की सूची में शामिल नहीं हो पाए थे। इसमें वे लोग भी शामिल हैं जो बाढ़, प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से बेघर हो गए हैं या समाज के कमजोर वर्गों से आते हैं।

कितनी मिलेगी मदद?

सरकार हर पात्र परिवार को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। यह रकम तीन किस्तों में सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी, ताकि घर बनाने का काम समय पर और सही तरीके से पूरा हो सके।

2025-26 में15671 नए घर बनाने का लक्ष्य

वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकार का लक्ष्य है कि 15,671 नए घर मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बनाए जाएं। इसमें सबसे पहले उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो किसी अन्य सरकारी योजना से वंचित रह गए हैं।

गरीबों के जीवन स्तर में सुधार

इस योजना से न सिर्फ गरीब परिवारों को छत मिलेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। योगी सरकार का कहना है कि लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश का कोई भी नागरिक बेघर न रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story