चित्रकूट: यमुना नदी में 5 हजार की शर्त पर छलांग, जीजा-साले की जान जोखिम में, अब दोनों सुरक्षित

chitrakoot jija saala jump yamuna river bet News
X

चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में जीजा-साले ने 5 हजार की शर्त पर उफनाती यमुना नदी में छलांग लगा दी।

चित्रकूट के मऊ थाना क्षेत्र में जीजा-साले ने 5 हजार की शर्त पर उफनाती यमुना नदी में छलांग लगा दी। दोनों बह गए, बाद में अलग-अलग जगहों पर सुरक्षित मिले। पुलिस और गोताखोरों ने घंटों तलाशी अभियान चलाया।

Chitrakoot, UP News: यूपी के चित्रकूट में एक अजीब और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां 5 हजार रुपए की शर्त को लेकर जीजा-साले ने उफनाती यमुना नदी में छलांग लगा दी। मामला मऊ थाना क्षेत्र के मनकुंवर गांव का है।

5 हजार की शर्त, मौत से खेल

जानकारी के मुताबिक, जीजा और साले के बीच 5 हजार रुपए की शर्त लगी कि जो यमुना नदी को तैरकर पार करेगा, वो इनाम जीतेगा। तेज बहाव और खतरे के बावजूद दोनों नदी में कूद गए।

पहले साला निकला, फिर जीजा लापता

छलांग के बाद साला किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया, लेकिन जीजा लापता हो गया। जीजा को बचाने के लिए साले ने दोबारा छलांग लगा दी। इस बार साला बह गया, जबकि जीजा दूसरे गांव में सुरक्षित मिल गया।

फिर प्रयागराज में मिला साला

घटना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम साले की तलाश में लग गई। कई घंटे की तलाश के बाद सूचना मिली कि साला प्रयागराज में सुरक्षित मिल गया है।

सवाल: कौन जीता-जीजा या साला?

अब सवाल यही उठ रहा है कि 5 हजार की शर्त किसने जीती, लेकिन जान की बाज़ी लगाकर दोनों ने जो किया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

SP ने कहा- घटना की जांच करेंगे

चित्रकूट के एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा, "शर्त के चलते दोनों ने जान जोखिम में डाली। गनीमत है कि दोनों अब सुरक्षित हैं। घटना की जांच की जा रही है।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story