बुलंदशहर में भीषण हादसा: कंटेनर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, गोगामेड़ी जा रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

Bulandshahr accident News
X

 Bulandshahr accident News

यूपी के बुलंदशहर में रविवार (24 अगस्त) रात कंटेनर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सवार 8 श्रद्धालुओं की मौत। कासगंज से जाहरबीर (गोगाजी) दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

Uttar Pradesh Accident News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार रात भीषण हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे-34 पर घटाल गांव (अरनिया क्षेत्र) के पास कंटेनर की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 43 लोग घायल हैं। 3 की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

मृतकों में 4 पुरुष, 3 महिलाएं और एक 6 साल का बच्चा शामिल हैं। सभी लोग कासगंज जिले के रहने वाले हैं और जाहरबीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान

पुलिस ने मृतकों की पहचान कासगंज निवासी रामबेटी (65), ईयू बाबू (40), घनीराम (40), चांदनी (12), मोक्षी (40), योगेश (50), शिवांश (6) और विनोद (45) के रूप में की है। हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों ने बताया कि सभी लोग आराम से ट्रैक्टर पर सवार थे, लेकिन घटाल गांव के पास तेज स्पीड में आई एक गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली पलट गई। हादसे में बच्चों को भी गंभीर चोंट आई है।

मौके पर पहुंचे डीएम-SSP

बुलंदशहर में हादसे की सूचना मिलते ही डीएम श्रुति और SSP दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर फरार है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया है।

अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए 10 घायल

SSP दिनेश कुमार के मुताबिक, 10 घायलों को बुलंदशहर जिला अस्पताल और 23 को खुर्जा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ​​​​​​10 घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

डबल डेकर ट्रॉली में 60 से ज्यादा लोग

पुलिस के मुताबिक, ट्रॉली को डबल डेकर बनाकर उसमें 60 से ज्यादा लोगों को बैठाया गया था। बीच में लकड़ी लगाकर उसे दो हिस्सों में बांटा गया था। ताकि, अधिक लोग बैठ सकें। यही कारण है कि कंटेनर की टक्कर लगते ही ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोग हादसे का शिकार हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story