बरेली: भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का बैठक के दौरान हार्ट अटैक से निधन

डॉ. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर क्षेत्र में अपनी सक्रियता और मृदु व्यवहार के लिए जाने जाते थे।
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अत्यंत दुखद खबर सामने आई है, जहां फरीदपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का आकस्मिक निधन हो गया है।
एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विशेष बात यह है कि विधायक ने केवल एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था, जिससे इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को और भी ज्यादा स्तब्ध कर दिया है।
बैठक के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत
विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल आज एक आधिकारिक बैठक में शामिल थे, जहां वे विकास कार्यों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैठक की कार्यवाही के दौरान ही उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वे अपनी कुर्सी पर ही अचेत होकर गिर पड़े।
वहां मौजूद अधिकारियों और समर्थकों ने तुरंत स्थिति को संभाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
जन्मदिन के अगले ही दिन पसरा सन्नाटा
इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि कल ही विधायक का जन्मदिन था। उनके आवास और सोशल मीडिया पर समर्थकों द्वारा बड़े उत्साह के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी गई थीं।
किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि जन्मदिन की खुशियों के ठीक 24 घंटे बाद उनके निधन की खबर आएगी। समर्थकों का कहना है कि कल तक जो व्यक्ति ऊर्जा के साथ लोगों से मिल रहा था, आज उनका इस तरह चले जाना विश्वास से परे है।
फरीदपुर क्षेत्र और राजनीति में बड़ी क्षति
डॉ. श्याम बिहारी लाल फरीदपुर क्षेत्र में अपनी सक्रियता और मृदु व्यवहार के लिए जाने जाते थे। वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे और लगातार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते थे।
उनके निधन की खबर फैलते ही फरीदपुर से लेकर बरेली मुख्यालय तक उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। भाजपा के स्थानीय नेताओं का कहना है कि पार्टी ने एक समर्पित और विद्वान नेता खो दिया है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है।
शासन और प्रशासन ने जताया गहरा शोक
विधायक के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रशासन ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन गंभीर कार्डियक अरेस्ट के कारण डॉक्टर सफल नहीं हो सके।
उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास ले जाया जा रहा है, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
