बागपत: बड़ौत में ट्रेन पलटाने की खौफनाक साज़िश, किसान की सजगता से टला बड़ा हादसा!

बड़ौत में ट्रेन पलटाने की खौफनाक साज़िश, किसान की सजगता से टला बड़ा हादसा!
X

ट्रेन के टकराने से पहले ही एक किसान ने पाइप को ट्रैक से हटाया और पुलिस को सूचित किया, जिससे बड़ा रेल हादसा टल गया। 

बागपत के बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर रेल ट्रैक पर असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर 10 फुट लंबा लोहे का पाइप रखकर ट्रेन पलटाने की साज़िश रची थी।

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने की साज़िश को एक किसान की सतर्कता ने नाकाम कर दिया। दिल्ली-सहारनपुर रेल ट्रैक पर असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर 10 फुट लंबा और 25 किलोग्राम वजनी लोहे का पाइप रख दिया था, जिसका मकसद एक्सप्रेस ट्रेनों को पलटाना था।

हालांकि, एक मालगाड़ी के टकराने से पहले ही एक किसान ने पाइप को ट्रैक से हटाकर समय रहते पुलिस को सूचित कर दिया, जिससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया। यह घटना रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

साज़िश का घटनाक्रम और इरादा

यह सनसनीखेज घटना दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर कासिमपुर खेड़ी और बूढ़पुर रेलवे हाल्ट के बीच हुई। बुधवार की सुबह बूढ़पुर गांव के किसान कविंद्र जब अपने खेत में सिंचाई के लिए गए, तो उन्होंने देखा कि उनके नलकूप की हौज का करीब 10 फुट लंबा और 25 किलोग्राम वजन का लोहे का पाइप गायब है।

आसपास तलाशने पर उन्हें वही पाइप अपने नलकूप से लगभग 200 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ मिला। असामाजिक तत्वों का स्पष्ट इरादा ट्रेन को पलटाना था। यदि यह भारी पाइप तेज रफ्तार से आ रही किसी एक्सप्रेस ट्रेन से टकराता, तो भयानक हादसा हो सकता था।

किसान की सजगता ने टाल दी बड़ी तबाही

किसान कविंद्र ने स्थिति की गंभीरता को तुरंत पहचान लिया। उन्होंने बिना समय गंवाए खुद ही ट्रैक से भारी-भरकम लोहे के पाइप को हटा दिया। गनीमत यह रही कि यह घटना उस समय हुई जब शामली से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन और सप्ताह में तीन दिन चलने वाली अजमेर एक्सप्रेस के आने का समय नहीं हुआ था।

कविंद्र ने फौरन यूपी 112 और अपने भाई बिजेंद्र के माध्यम से रमाला थाने को इस साज़िश की सूचना दी। उनकी सूझबूझ और तत्परता ने यात्रियों से भरी किसी बड़ी ट्रेन को पटरी से उतरने से बचा लिया।

पुलिस कार्रवाई और रेलवे सुरक्षा पर सवाल

घटना की सूचना मिलने के बाद रमाला थाने के इंस्पेक्टर ने शामली में स्थित रेलवे पुलिस बल को इस गंभीर मामले से अवगत कराया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुधीर शर्मा ने भी उच्चाधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

रेलवे पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे किसी शरारती तत्व की खुराफात मान रही है, लेकिन इतनी बड़ी साजिश की गंभीरता को देखते हुए सघन जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story