सऊदी में निकाह के बाद भारत में अवैध एंट्री: 'बाय बाय बांग्लादेश' वीडियो से खुली पोल, अमरोहा से बांग्लादेशी महिला हिरासत में!

पुलिस ने महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मंडी धनौरा से एक बांग्लादेशी महिला रीना बेगम और उसके भारतीय पति राशिद अली को पुलिस ने अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
खुफिया एजेंसियों को महिला के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला है, लेकिन भारत में प्रवेश करने या रहने का कोई वैध वीजा या दस्तावेज नहीं था।
इस जोड़े ने कुछ साल पहले सऊदी अरब में निकाह किया था और अक्टूबर 2025 में नेपाल सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था।
पुलिस ने महिला के खिलाफ विदेशी अधिनियम और पति के खिलाफ अवैध रूप से शरण देने के आरोप में मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी है।
सऊदी अरब में हुआ निकाह, नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश
रीना बेगम बांग्लादेश के ढाका जिले के गाजीपुर की रहने वाली है, और राशिद अली अमरोहा के मंडी धनौरा का निवासी है। दोनों की मुलाकात सऊदी अरब में हुई थी, जहा राशिद फर्नीचर के ठेके का काम करता था और रीना उसी अस्पताल में काम करती थी।
दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और लगभग छह साल पहले उन्होंने वहीं निकाह कर लिया। राशिद की पहली पत्नी भी नगर में ही रहती है। निकाह के बाद रीना बांग्लादेश चली गई थी और राशिद भी वहां पहुंचा।
बाद में दोनों टूरिस्ट वीजा पर नेपाल गए और अक्टूबर 2025 में नेपाल बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर मंडी धनौरा में रहने लगे थे।
'बाय बाय बांग्लादेश' वीडियो ने खोला राज
इस पूरे मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब रीना बेगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में रीना विमान में बैठी 'बाय बाय बांग्लादेश' कहती नजर आ रही थी, जबकि एक अन्य वीडियो में वह बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान के सामने खड़ी होकर बांग्ला भाषा में कुछ बोल रही थी।
वायरल वीडियो के आधार पर खुफिया एजेंसियों को उसके बांग्लादेशी होने का यकीन हुआ और उन्होंने जांच शुरू की। पुलिस को पहले रीना ने खुद को पश्चिम बंगाल का निवासी बताकर गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर पति राशिद ने स्वीकार किया कि रीना बांग्लादेश की है।
दोनों के खिलाफ मामला दर्ज, खुफिया एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ
गुरुवार को पुलिस को मिली सूचना के बाद राशिद अली और रीना बेगम को हिरासत में लिया गया। पुलिस और खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों ने उनसे घंटों तक पूछताछ की।
महिला के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट और सऊदी अरब में हुए निकाह की रसीद बरामद हुई है। दारोगा रवि कुमार की तहरीर पर रीना बेगम के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा-14 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, उसके पति राशिद अली को एक विदेशी नागरिक को अवैध रूप से शरण देने के आरोप में आरोपी बनाया गया है।
खुफिया एजेंसियां अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं ताकि उनकी अवैध घुसपैठ के पीछे के पूरे नेटवर्क और मंशा का पता लगाया जा सके।
