बहराइच में सनसनी: किसान के घर से 6 शव बरामद, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी

पानीपत मिला चौकीदार का शव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Crime News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार रात हुई एक दर्दनाक घटना ने सभी को हिला दिया। मोटीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किसान ने पहले दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर अपने ही घर में आग लगाकर पत्नी और बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली। इस भयावह हादसे में कुल छह लोगों की जलकर मौत हो गई।
घटना कैसे हुई?
पुलिस के मुताबिक आरोपी किसान की पहचान रामप्रकाश (नाम परिवर्तित) के रूप में हुई है, जो लहसुन की खेती करता था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि उसने मंगलवार शाम पड़ोस के दो बच्चों 10 वर्षीय राहुल और 8 वर्षीय प्रिया को लहसुन की कटाई के बहाने घर बुलाया। घर में घुसते ही उसने दोनों की गड़ासे से हत्या कर दी।
इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी सुनीता (35) और दो बेटियों रिया (12) और नेहा (9) को भी कमरे में बंद कर लिया और फिर पूरे घर में आग लगा दी। देखते ही देखते घर, बाहर खड़ा ट्रैक्टर और बंधे मवेशी (दो गायें और तीन भैंसें) भी आग की लपटों में जलकर खाक हो गए।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एसपी बहराइच ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था। प्राथमिक कारण के तौर पर पारिवारिक विवाद या आर्थिक तंगी की आशंका जताई जा रही है। डीएम मोनिका रानी ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।
गांव में सदमे का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी किसान पिछले कुछ दिनों से चिड़चिड़ा और तनावग्रस्त था। खेतों में फसल खराब होने से भी वह परेशान था। यह घटना गांव के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं है।
