'नेपाल जैसे न हों हालात': हिंदू राष्ट्र के लिए पदयात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री; काशी में साधु-संतों से की खास अपील

वाराणसी पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार, बोले - भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना जरूरी
Dhirendra Shastri Varanasi Visit: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार (13 सितंबर 2025) को वाराणसी पहुंचे। बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर और मां गंगा में जल अर्पित कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। बताया कि 7 नवंबर को वह दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा शुरू करेंगे। इसका उद्देश्य हिंदू क्रांति और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया हिंदू राष्ट्र क्यों जरूरी?
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, नेपाल और बांग्लादेश में हिंदुओं की जो हालत हुई है, वह भारत में न हो। इसके लिए भारत को हिंदू राष्ट्र बनना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत में वैचारिक क्रांति का समय आ गया है और सनातन धर्म ही एकमात्र ऐसा मार्ग है, जिससे विश्व शांति की स्थापना संभव है।
वाराणसी, यूपी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, "भारत को बांग्लादेश और नेपाल की घटनाओं से सबक लेना चाहिए। भारत में सामाजिक समरसता का संदेश देना जरूरी है। हिंदुओं की एकता और घोषित हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प भविष्य के लिए जरूरी है। इसी उद्देश्य से… pic.twitter.com/NsDOwaRQXA
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 13, 2025
धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का संदेश
- धीरेंद्र शास्त्री ने काशी के सभी साधु-संतों और श्रद्धालुओं से यात्रा में शामिल होने की अपील की। कहा, पदयात्रा में 24 घंटे में 1 घंटा दीजिए और हिंदू राष्ट्र बनाइए। उनकी यह यात्रा दिल्ली से वृंदावन तक जाएगी।
- धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि हमारी यात्रा हिंदू एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक जागरूकता पर केंद्रित होगी।
- धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, दुनिया भर में हिंदू विरोधी ताकतें सक्रिय हैं। पाकिस्तान में हिंदुओं की संख्या 22% से घटकर मात्र 2% रह गई है। बांग्लादेश में भी हिंदुओं पर अत्याचार लगातार हो रहे हैं।
- धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल में तख्तापलट और राजसत्ता बहाली को सही ठहराया। कहा, हिंदू राष्ट्र के लिए यह जरूरी था। नेपाल पहले हिंदू राष्ट्र था, लेकिन वामपंथी विचारधारा ने यह पहचान मिटा दी। अब फिर से उसे हिंदू राष्ट्र घोषित करने का मौका है।
किसी पार्टी नहीं, सनातन की बात
धीरेंद्र शास्त्री ने राजनीतिक झुकाव के सवालों पर कहा, हम किसी पार्टी नहीं, बल्कि सनातन की बात करते हैं। युगांडा और लंदन जैसे देशों में भी कथा कर चुके हैं जहां बीजेपी का कोई अस्तित्व नहीं है। जो राष्ट्र, हिंदुत्व और मानवता के लिए कार्य करे, उसके साथ खड़ा होना ही धर्म है।
