दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन: ATS ने लखनऊ के होटल पर मारा छापा - आतंकी शाहीन के करीबियों के ठहरने की खबर, सारे कैमरे खंगाले गए

ATS ने लखनऊ के होटल पर मारा छापा - आतंकी शाहीन के करीबियों के ठहरने की खबर, सारे कैमरे खंगाले गए
X

एटीएस कानपुर में शाहीन और परवेज की हुई मुलाकात की भी जांच कर रही है।

एटीएस ने होटल कर्मचारियों से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। यह कार्रवाई डॉ. शाहीन और उसके भाई परवेज के आतंकी नेटवर्क और संदिग्ध विदेशी दौरों से जुड़ी विस्तृत जांच का हिस्सा है।

लखनऊ : एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड ने आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार डॉ. शाहीन के करीबी सहयोगियों की तलाश में शनिवार को लखनऊ के चारबाग इलाके के एक होटल में बड़ा छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, डॉ. शाहीन से जुड़े कुछ संदिग्ध कुछ दिन पहले इसी होटल में ठहरे थे, जिसके बाद एटीएस ने गहन जांच शुरू की है।

होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए

एटीएस की टीम ने होटल में मौजूद कर्मचारियों से संदिग्धों के बारे में विस्तृत पूछताछ की और होटल के रिकॉर्ड्स की जांच की। टीम ने प्राथमिकता से होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला ताकि संदिग्धों की पहचान, उनकी गतिविधियों और उनके साथ आने-जाने वाले लोगों का पता लगाया जा सके।

जांच का मुख्य केंद्र यह है कि क्या इन करीबियों ने होटल में ठहरने के लिए फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल किया था। यह भी सामने आ रहा है कि शाहीन ने ही उनके रुकने का इंतजाम किया था।

शाहीन और उसके भाई परवेज का कनेक्शन भी जांच के दायरे में

एटीएस सिर्फ होटल तक सीमित नहीं है, बल्कि वह डॉ. शाहीन के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

जांच में सामने आया है कि शाहीन ने अपने आधिकारिक दस्तावेजों में पिता के पते के बजाय भाई परवेज के घर का पता दर्ज कराया है, जिसकी वजह तलाशी जा रही है। शाहीन का थाईलैंड दौरा भी एजेंसियों के रडार पर है।

परवेज के विदेशी दौरे और नाइट ड्यूटी पर संदेह

डॉ. शाहीन के भाई परवेज सिंह, जिसके घर से मोबाइल और हार्ड डिस्क बरामद हुई है, केंद्रीय एजेंसियों की मदद से डिकोड किए जा रहे हैं। परवेज लगभग तीन साल तक मालदीव में रहा था, और जांच एजेंसियां संदेह कर रही हैं कि इसी दौरान वह कट्टरपंथियों के संपर्क में आया होगा।

इसके अलावा, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में ड्यूटी के दौरान परवेज द्वारा कई वर्षों तक लगातार नाइट ड्यूटी करना भी संदेह के घेरे में है, जिसकी जांच संयोग या सुनियोजित साजिश के रूप में की जा रही है। एटीएस अब कानपुर में शाहीन और परवेज की मुलाकात का उद्देश्य भी जानने की कोशिश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story