पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा: अमेठी में एम्बुलेंस-पिकअप की टक्कर, 5 की मौत; लखनऊ से शव लेकर बिहार जा रहे थे परिजन

Amethi Expressway Accident, Purvanchal Expressway News, Ambulance Accident Amethi, Road Accident on Expressway
X

अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एम्बुलेंस-पिकअप की टक्कर, 5 की मौत

अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार (14 जून) देर रात एम्बुलेंस-पिकअप की टकरा से 5 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल। परिवार लखनऊ से शव लेकर बिहार जा रहा था।

Amethi Expressway Accident : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर (माइलस्टोन 59.70 के पास) शनिवार (14 जून) देर रात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। हादसे में एम्बुलेंस सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। यह लोग लखनऊ से बिहार शव लेकर जा रहे थे।

हादसे के बाद एम्बुलेंस में फंसे रहे लोग
एम्बुलेंस में शव के साथ मृतक के परिजन भी सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। एम्बुलेंस ड्राइवर और उसके बगल वाली सीट पर बैठा व्यक्ति बुरी तरह फंसे गए।

दरवाजा काटकर बाहर निकाला
राहगीरों ने चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन दोनों लोग 20 मिनट तक एम्बुलेंस में तड़पते रहे। पुलिस और यूपीडा की टीम ने दरवाजा काटकर उन्हें जब तक बाहर निकाला, तब तक उनकी जान जा चुकी थी।

इलाज के दौरान 3 की मौत
घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 3 और लोगों की मौत हो गई। केवल एक व्यक्ति फिलहाल जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने हरसंभव मदद करने की कोशिश की, लेकिन एम्बुलेंस की स्थिति इतनी भयावह थी कि बचाना मुश्किल हो गया।

प्रशासन की कार्रवाई
यूपीडा और स्थानीय पुलिस की टीम ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story