वर्दी का सपना होगा सच: लखनऊ में 6 फरवरी से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली, 13 जिलों के 13 हजार युवा दिखाएंगे दम

लखनऊ में 6 फरवरी से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती रैली, 13 जिलों के 13 हजार युवा दिखाएंगे दम
X

भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित रखने के लिए शेड्यूल को दो मुख्य चरणों में बांटा गया है।

सेना ने उम्मीदवारों को दलालों से सावधान रहने और सभी मूल दस्तावेजों के साथ समय पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।

लखनऊ : भारतीय सेना के रिक्रूटिंग जोन के तत्वावधान में आगामी 6 फरवरी से 20 फरवरी 2026 तक लखनऊ में विशाल अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।

यह भर्ती रैली लखनऊ छावनी स्थित आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में आयोजित होगी। इस रैली में मुख्य रूप से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क/स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन पदों के लिए चयन किया जाएगा।

सेना ने इस आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक और सुरक्षात्मक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

​इन 13 जिलों के शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी होंगे शामिल

इस भर्ती रैली में केवल वही अभ्यर्थी हिस्सा ले पाएंगे जिन्होंने जुलाई 2025 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास किया है। रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लगभग 13,000 शॉर्टलिस्ट किए गए युवाओं को बुलाया गया है।

इन जिलों में लखनऊ, औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर और फतेहपुर शामिल हैं। अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर एडमिट कार्ड भेजे जा चुके हैं, जिसमें रैली की सटीक तारीख और समय अंकित है।

​पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग शेड्यूल

भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित रखने के लिए शेड्यूल को दो मुख्य चरणों में बांटा गया है। 6 फरवरी से 16 फरवरी तक 13 जिलों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में GD, टेक्निकल, ट्रेड्समैन की दौड़ और शारीरिक परीक्षण होगा।

इसके बाद, 17 फरवरी से 20 फरवरी तक महिला मिलिट्री पुलिस के लिए भर्ती रैली और फिटनेस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे रैली स्थल पर एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार पहुंचें।

​कड़ी सुरक्षा और बायोमेट्रिक जांच से गुजरेगा हर कदम

भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सेना ने कड़े इंतजाम किए हैं। रैली स्थल पर प्रवेश के समय ही बायोमेट्रिक मिलान और दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी। सेना के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भर्ती पूरी तरह से मेरिट और शारीरिक दक्षता पर आधारित है।

उम्मीदवारों को चेतावनी दी गई है कि वे किसी भी दलाल या बाहरी व्यक्ति के झांसे में न आएं। किसी भी प्रकार की अनुचित साधन का प्रयोग करने पर अभ्यर्थी को तुरंत अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

​जरूरी दस्तावेज और शारीरिक तैयारी की सलाह

रैली में शामिल होने वाले युवाओं को अपने साथ मूल एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और सरपंच/नगर निकाय द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

रक्षा पीआरओ ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे रैली अधिसूचना के अनुसार दौड़ (1.6 किमी) और अन्य शारीरिक परीक्षणों का निरंतर अभ्यास करें। सर्दी के मौसम को देखते हुए अभ्यर्थियों को अपने ठहरने और भोजन की प्रारंभिक व्यवस्था स्वयं करने का सुझाव भी दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story