शाहजहांपुर में भीषण रेल हादसा: बाइक सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत

बाइक सवार एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
X

हादसे का मुख्य कारण रेलवे ट्रैक को अवैध रूप से पार करना बताया जा रहा है।

इस रेल हादसे में बाइक सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया के पास हुई, जब परिवार अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार कर रहा था।

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटसलिया के पास बुधवार शाम करीब 6:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार पांच लोगों की जान चली गई।

अमृतसर से सहरसा जा रही 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस, जो अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे की देरी से चल रही थी, ने पटरी पार कर रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि पांचों पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई।

साप्ताहिक बाजार से लौट रहा था परिवार

मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव बनगवां निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हरिओम अपने रिश्तेदार सेठपाल, सेठपाल की पत्नी पूजा और उनके दो मासूम बच्चों के साथ बाइक पर सवार थे।


यह परिवार शाहजहांपुर शहर के साप्ताहिक बुधवार बाजार से खरीदारी कर वापस अपने घर लौट रहा था।


अवैध क्रॉसिंग बना काल

हादसे का मुख्य कारण रेलवे ट्रैक को अवैध रूप से पार करना बताया जा रहा है। अटसलिया के पास जहां यह घटना हुई, वहां कोई आधिकारिक रेलवे क्रॉसिंग नहीं थी, लेकिन लोग अक्सर शॉर्टकट के लिए बाइक लेकर पटरियों को पार करते हैं।

बुधवार शाम को भी कोहरे और अंधेरे के बीच बाइक सवारों ने ट्रैक पार करने की कोशिश की, तभी अचानक तेज रफ्तार गरीब रथ एक्सप्रेस वहां पहुंच गई।

लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रेन के सामने वाले हिस्से में फंस गई। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक बाइक सवारों के परखच्चे उड़ चुके थे।


इस घटना के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक मौके पर खड़ी रही। बाद में रेलवे अधिकारियों और पुलिस की टीम ने पहुंचकर बाइक के मलबे को हटाया और ट्रैक को साफ कराया।

पुलिस जांच और सहायता की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही रोजा थाना पुलिस और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।


रेलवे और जिला प्रशासन अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि ट्रेन की स्पीड और वहां की परिस्थितियों के मद्देनजर चूक कहां हुई।


मृतकों के गांव बनगवां में इस खबर के बाद से मातम छाया हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story