अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: बोलेरो-ट्रैक्टर की टक्कर में 3 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल

यह दुर्घटना अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार की भोर में लगभग 5 बजे हुई।
अयोध्या : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से श्री रामलला के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो कार प्रयागराज हाईवे पर अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
कैसे हुआ हादसा और जान-माल का नुकसान
यह दुर्घटना अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार की भोर में लगभग 5 बजे हुई। रीवा जिले के मऊगंज निवासी चित्रसेन पटेल अपने परिवार के 10 सदस्यों के साथ बोलेरो कार से अयोध्या आ रहे थे।
पुलिस के शुरुआती आकलन के अनुसार, बोलेरो चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
इस टक्कर में बोलेरो सवार तीन लोगों - अंकिता पटेल (25), मीराबाई (25) और चालक राम यश मिश्रा (50) की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया
हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पूराकलंदर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने तत्काल घायलों को तीन एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सीएचसी मसौदा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में चित्रसेन पटेल, उनकी पत्नी चंद्रकला, बेटे तनुज और दीपक, कुसुम, आशीष पटेल, और शशि पटेल व उनके पांच वर्षीय बेटे शिवांश पटेल शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हुए इस भीषण सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या दुर्घटना का एकमात्र कारण चालक को नींद आना था, या कोई अन्य वजह भी रही।
