UP News: 139 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को मिली नए भवन की सौगात, CM योगी बोले- राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें शिक्षक

139 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को मिली नए भवन की सौगात, CM योगी बोले- राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें शिक्षक
X
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया। 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों और अतिरिक्त डॉर्मेट्री का लोकार्पण किया।

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाया। 139 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों और अतिरिक्त डॉर्मेट्री का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सीएम ने 43 मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों और 66 मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालयों का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूता-मोजा और स्टेशनरी खरीदने के लिए 1200 रुपए की धनराशि सीधे उनके माता-पिता या अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।

राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें शिक्षक
सीएम योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद से अपेक्षा है कि हर विद्यायल में शिक्षक जरूर हो, शिक्षक-छात्र अनुपात और बेहतर करें। शिक्षक होंगे तभी छात्र संख्या भी बढ़ेगी। शिक्षकों से अपील की है कि उनका काम बच्चों का भविष्य संवारने का है। वह इसको बेहतर तरीके से करें। बच्चे बड़े होकर जहां भी जाएंगे, शिक्षक को याद करेंगे। शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।

अब सरकारी स्कूलों में भी दिख रही उम्मीद
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 से पहले शिक्षा व्यवस्था जर्जर थी, लेकिन आज सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या 1.12 करोड़ से बढ़कर 1.90 करोड़ हो गई है।

पहले जहां लोग सरकारी स्कूलों से कतराते थे, वहीं अब माता-पिता गर्व से अपने बच्चों को इन स्कूलों में भेज रहे हैं। बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, गुणवत्ता युक्त मिड-डे मील, और नियमित शिक्षक उपस्थिति से सरकारी स्कूलों की छवि पूरी तरह बदल चुकी है।



बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि केजीबीवी को अब 12वीं तक उच्चीकृत किया जा रहा है। पहले जहां केवल कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाई होती थी, वहीं अब 746 स्कूलों में 12वीं तक की शिक्षा दी जाएगी। इनमें से 683 पहले ही उच्चीकृत किए जा चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story