'योगी जैसा सीएम मिलना नामुमकिन': पूजा पाल ने की मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ, बोलीं- 21 साल बाद मिला न्याय

पूजा पाल का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे समाजवादी पार्टी से जुड़ी रही हैं।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर भरा बयान सामने आया है। कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनके जैसा मुख्यमंत्री मिलना बेहद मुश्किल है।
प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के संदर्भ में पूजा पाल ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को न्याय मिलने में 21 साल का लंबा समय लगा, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही यह संभव हो पाया है। विधायक के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
अतीक अहमद के आतंक का अंत और न्याय की जीत
पूजा पाल ने बीते वर्षों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके गैंग का खौफ हुआ करता था। उनके पति राजू पाल की सरेआम हत्या कर दी गई थी और वर्षों तक न्याय की गुहार लगाने के बावजूद उन्हें केवल तारीखें मिलती थीं।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार के आने के बाद जिस तरह से माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई, उसी का परिणाम है कि आज अपराधी सलाखों के पीछे हैं या उनके साम्राज्य का अंत हो चुका है। पूजा पाल ने इसे 'अधर्म पर धर्म की जीत' करार दिया।
मुख्यमंत्री की कार्यशैली की कायल हुईं पूजा पाल
मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर चर्चा करते हुए पूजा पाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी भेदभाव के कानून का राज स्थापित किया है।
उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि एक महिला और एक विधवा के संघर्ष को जिस तरह वर्तमान सरकार ने समझा और अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुँचाया, वह अद्वितीय है।
पूजा पाल के अनुसार, प्रदेश में अब आम आदमी और पीड़ित सुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि मुख्यमंत्री न्याय दिलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
21 साल का लंबा संघर्ष और राहत की सांस
2005 में हुए राजू पाल हत्याकांड के बाद पूजा पाल ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी। उन्होंने बताया कि इन 21 सालों में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे और कई बार उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश भी की गई।
लेकिन अब, जब मुख्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो चुकी है, तो उन्हें लगता है कि उनके पति की आत्मा को शांति मिली होगी।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह न्याय केवल योगी जी की शासन व्यवस्था के कारण ही धरातल पर उतर सका है।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय
पूजा पाल का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वे समाजवादी पार्टी से जुड़ी रही हैं।
उनके द्वारा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री की इतनी बड़ी प्रशंसा करना राज्य की बदलती राजनीतिक दिशा की ओर संकेत करता है। आलोचकों और समर्थकों दोनों के बीच इस बयान की चर्चा है।
कुछ लोग इसे पूजा पाल का व्यक्तिगत आभार मान रहे हैं, तो कुछ इसे भविष्य के नए राजनीतिक समीकरणों के रूप में देख रहे हैं। बहरहाल, पूजा पाल ने स्पष्ट किया है कि उनके लिए न्याय की प्राप्ति सबसे बड़ा सुख है।
