BRS में सियासी घमासान: तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर ने बेटी K. कविता को पार्टी से हटाया; Harish Rao पर गंभीर आरोप

BRS में सियासी घमासान: K. कविता पार्टी से निलंबित, Harish Rao पर गंभीर आरोप
X

BRS में सियासी घमासान: K. कविता पार्टी से निलंबित, Harish Rao पर गंभीर आरोप

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में सियासी घमासान। के. चंद्रशेखर राव ने बेटी के. कविता को किया निलंबित। जानें कार्रवाई की असली वजह।

BRS K Kavitha Controversy: भारत राष्ट्र समिति (BRS) में अंदरूनी कलह ने नया मोड़ ले लिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने अपनी बेटी और विधान परिषद सदस्य (MLC) के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है। कहा, बेटी कविता पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल है।

के कविता के खिलाफ मंगलवार, 2 सितम्बर को यह कार्रवाई उस समय की गई है, जब उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं हरिश राव और जोगिनपल्ली संतोष कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी व्यक्त की।

क्या हैं K. कविता के आरोप?

के. कविता ने बीआरएस के सीनियर नेता हरिश राव और संतोष राव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा, दोनों नेता उनके पिता केसीआर की छवि खराब कर रहे हैं। इस साजिश के पीछे तेलंगाना के मौजूदा मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का हाथ है। वह ही केसीआर को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

के. कविता दिल्ली शराब घोटाले को लेकर जेल में बंद थीं। जेल से रिहा होने के बाद उनके और पिता केसीआर के बीच सियासी मतभेद बढ़ गए हैं। कविता ने उनके करीबी हरिश राव और संतोष राव पर कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर साधा निशाना

कविता ने सोमवार को कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर भी तीखा हमला बोला। कहा, कांग्रेस सरकार केवल केसीआर का नाम जपती रहती है। बाढ़ जैसी गंभीर आपदा में भी वह लोगों की मदद करने में नाकाम साबित हो रही है। कविता ने मेडिगड्डा कालेश्वरम परियोजना को तेलंगाना के लिए बड़ी संपत्ति बताया। कहा, कुछ लोगों द्वारा इसे बदनाम किया है।

के कविता ने पिता केसीआर पर क्या कहा?

कविता ने कहा, केसीआर ने कभी धन की परवाह नहीं की, लेकिन आज उनके कुछ करीबी लोग खासकर हरिश राव और पूर्व सांसद मेगा कृष्ण रेड्डी के कारण उनकी छवि पर भ्रष्टाचार का दाग लग रहा है। कविता ने कहा, मैं केसीआर की बेटी हूं। हमेशा निष्पक्षता और इमानदारी से अपनी बात रखती रहूंगी।

बिहार चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ करेंगी प्रचार

कविता ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की तस्वीर तब तक अखबारों में नहीं छपती, जब तक कि वे केसीआर का नाम नहीं लेते। कहा, तेलंगाना के पिछड़े समुदायों को बिहार चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने भेजूंगी। ताकि, लोगों को पता चल सके कि कैसे तेलंगाना में उनके आरक्षण को नजरअंदाज किया जा रहा है।


कविता ने कहा, मेरे पिता (केसीआर) को यदि सीबीआई जांच का सामना करना पड़ा तो वे मोती की तरह शुद्ध साबित होंगे। हालांकि, उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि अगर केसीआर को ही जांच का सामना करना पड़ेगा तो पार्टी का क्या मतलब रह जाएगा।

फिलहाल, केसीआर और उनके बेटे केटीआर अपने फार्महाउस पर हैं। जबकि, कविता अपने आवास पर हैं, वह किसी से मुलाकात नहीं कर रहीं। हरिश राव या संतोष राव की ओर से मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई।

के. कविता के बयान से पार्टी में तनाव

हरिश राव के खिलाफ कालेश्वरम मामले में जांच चल रही है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि के. कविता के ये बयान बीआरएस के भीतर तनाव को और बढ़ा सकते हैं। इससे लोकसभा चुनाव के बाद भी पार्टी के लिए मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story