पहुंच विहीन गांवों को मिली राहत: नक्सलगढ़ में बिछी सड़क विकास की पहचान, 1.22 अरब की लागत से बन रही दो प्रमुख सड़कें

Road construction in the Naxal-affected Bhejji-Chintagufa and Chintalnar-Maraiguda areas
X

नक्सल प्रभावित भेज्जी-चिंतागुफा और चिंतलनार-मरईगुड़ा क्षेत्रों में सड़क निर्माण से विकास की राह खुल गई है।


सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित भेज्जी-चिंतागुफा और चिंतलनार-मरईगुड़ा क्षेत्रों में सड़क निर्माण से विकास की राह खुल गई है।

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के भेज्जी-चिंतागुफा और चिंतलनार-मरईगुड़ा क्षेत्रों में नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस परियोजना के तहत भेज्जी-चिंतागुफा मार्ग पर 27.80 किलोमीटर और चिंतलनार-मरईगुड़ा मार्ग पर 65 किलोमीटर सड़क बनाई जा रही है। इन परियोजनाओं की कुल लागत क्रमशः 64.81 करोड़ रुपये और 1.22 अरब रुपये है।


सुरक्षाबल की निगरानी से हो रही निर्माण कार्य

चिंतागुफा और चिंतलनार, मरईगुड़ा निवासी ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य सुरक्षा बलों की निगरानी में किया जा रहा है, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आई है। इन सड़कों के बन जाने से इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।

निर्माण कार्य और डामरीकरण प्लांट का निरीक्षण
लोक निर्माण विभाग, जगदलपुर जोन के मुख्य अभियंता जीआर रावटे ने हाल ही में इन सड़कों के निर्माण कार्य और डामरीकरण प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिया कि कार्य समय पर पूरा करें, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस सड़क निर्माण परियोजना से न केवल इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को राहत मिलेगी, बल्कि यह नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की नई उम्मीद भी जगेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story