राजनांदगांव गोलीकांड: एक और आरोपी गिरफ्तार, ऑडियो वायरल होने के बाद टीआई सस्पेंड

Rajnandgaon firing incident One more accused arrested TI suspended
X

गिरफ्तार आरोपी 

राजनांदगांव जिले में अवैध रेत उत्खनन और गोलीकांड मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी और टीआई की बातचीत का वीडियो भी वायरल हो गया है।

अक्षय साहू-राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध रेत उत्खनन और गोलीकांड मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 11 जून को मोहड़ शिवनाथ नदी में रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों और रेत माफियाओं के बीच विवाद हुआ था। पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।

विवाद के बाद रेत माफियाओं ने तीन राउंड की हवाई फायरिंग की थी। मामले में आरोपी अतुल सिंह तोमर को ग्वालियर मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार गया है। आरोपी ने घटना में शामिल रहकर गोली चलाना स्वीकार किया। पहले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


आरोपी और टीआई की बातचीत का वीडियो वायरल
वहीं आरोपी और टीआई की बातचीत का वीडियो भी वायरल हो गया है। इसके बाद मामले में जांच अधिकारी बदले गए। सीएसपी पुष्पेंद्र नायक की जगह एएसपी मुकेश ठाकुर जांच की कमान संभालेंगे। रेत के अवैध उत्खनन को लेकर 11 जून को फायरिंग हुई थी। इस मामले में आरोपी अभिनव तिवारी के साथ टीआई सत्यनारायण देवांगन का व्हाट्सएप कॉल का वीडियो वायरल हुआ था। एसपी ने जांच अधिकारी बदलने के आदेश दिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story