Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का कहर जारी, मकर संक्रांति पर शीतलहर का अलर्ट; 18–19 जनवरी को बारिश के आसार

Rajasthan Weather Update today 14 January: राजस्थान में कड़ाके की ठंड, जयपुर-भरतपुर में 18–19 जनवरी को बारिश की संभावना।
Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। अलवर समेत एनसीआर से सटे इलाकों में शीतलहर का सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को करौली प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कई शहरों में जमी बर्फ
भीषण ठंड का असर इस कदर रहा कि राजस्थान के छह प्रमुख शहरों में ओस जमकर बर्फ जैसी दिखाई दी। सुबह के समय खेतों और वाहनों पर सफेद परत नजर आई। वहीं उदयपुर, चित्तौड़गढ़ सहित दक्षिणी जिलों में घने कोहरे ने दृश्यता को काफी कम कर दिया, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ।
नागौर में पारा जमाव बिंदु के करीब
नागौर जिले में उत्तरी हवाओं के चलते रात का तापमान लगातार गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में यहां तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। लंबे समय से नागौर प्रदेश के सबसे ठंडे जिलों की सूची में बना हुआ है, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं।
टोंक में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित
टोंक जिले में भी ठंड के तेवर सख्त बने हुए हैं। हल्के कोहरे और शीतलहर के कारण न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है और बाजार जल्दी बंद होने लगे हैं।
दिन में धूप से मिली हल्की राहत
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के 10 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। हालांकि दिन में तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में 4–5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। पाली में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि जयपुर, बीकानेर और जैसलमेर में भी मौसम अपेक्षाकृत साफ रहा।
18–19 जनवरी को बदल सकता है मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके बाद 18 और 19 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। इससे ठंड और गलन बढ़ सकती है, हालांकि इसके बाद न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री की बढ़ोतरी के आसार हैं।
स्कूलों में छुट्टी
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जयपुर समेत आठ जिलों में कक्षा 5वीं से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उत्तरी राजस्थान में शीतलहर और मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। यातायात विभाग ने वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी बरतने और लो-बीम लाइट के इस्तेमाल की सलाह दी है।
