मौसम: राजस्थान में फिर बढ़ी उमस, 7 अगस्त से बारिश की संभावना

राजस्थान में बारिश का अलर्ट।
X

बारिश का अलर्ट। 

Rajasthan Weather: राजस्थान में 6 अगस्त 2025 को मानसून की चाल धीमी रही। जानिए किस जिले में हुई बारिश, कहां बढ़ा तापमान और कब फिर सक्रिय होगा मानसून।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की चाल धीमी पड़ने के कारण एक बार फिर से उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल तो छाए रहे, लेकिन हल्की बारिश होने के बावजूद उमस से राहत नहीं मिली।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह बना रहेगा। बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। विशेषज्ञों की मानें तो 7 अगस्त से एक नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है, जिससे पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश का सिलसिला दोबारा शुरू हो सकता है। इसी के चलते 7 अगस्त को पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कहां-कितनी हुई बारिश?

पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज़्यादा बारिश कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र में 25 मिमी दर्ज की गई। वहीं लाडपुरा में 15 मिमी, प्रतापगढ़ में 5 मिमी, उदयपुर के लसाड़िया में 4 मिमी, डूंगरपुर के साबला में 3 मिमी, बांसवाड़ा के जगपुरा में 4 मिमी और बारां के अटरू में 5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। कुछ जिलों जैसे धौलपुर, करौली और राजसमंद में रुक-रुक कर हल्की फुहारें देखने को मिलीं। इससे वातावरण में नमी तो बढ़ी, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल सकी।

जलाशयों की स्थिति

बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होने के कारण आज सुबह गेट नंबर 10 बंद कर दिया गया। अब केवल गेट नंबर 9 से 0.25 मीटर प्रति सेकंड की दर से लगभग 1503 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। इधर पार्वती बांध में भी मंगलवार को चार गेट दोबारा खोले गए हैं। प्रत्येक गेट को 2 फीट तक खोलकर लगभग 4400 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसकी पुष्टि सहायक अभियंता पपेंद्र मीणा ने की है।

कहां बढ़ा तापमान?

राजस्थान के पश्चिमी भागों में तापमान फिर से बढ़ने लगा है। बीकानेर, फलोदी, जैसलमेर और बाड़मेर में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर सहित अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर में बादल छाए रहे लेकिन बारिश नाममात्र की ही हुई।

मानसून ट्रफ उत्तर की ओर, बारिश में ब्रेक

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर दिशा की ओर खिसक गई है, जिसके कारण राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ गई हैं। ट्रफ लाइन इस समय अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर और छपरा से होकर गुजर रही है, जिससे उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल और बिहार जैसे राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है।

आगे क्या होगा?

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में 5 और 6 अगस्त को मानसून कमजोर ही बना रहेगा। लेकिन 7 अगस्त से एक नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है, जिससे पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है। यह सिस्टम पूरी तरह मजबूत तो नहीं होगा, लेकिन उमस से राहत मिलने की उम्मीद है।

किन जिलों में सावधानी जरूरी?

7 अगस्त को संभावित बारिश के चलते राज्य के 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं चल सकती हैं। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story