राजस्थान में भारी बारिश: सवाई माधोपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, स्कूलों में छुट्टी घोषित

Rajasthan Weather Update
X

Weather Update

Rajasthan Weather: सवाई माधोपुर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूल बंद, रेलवे ट्रैक डूबे, सड़क संपर्क टूटा, रणथंभौर सफारी अस्थायी रूप से बंद।

Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश की वजह से सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। लगातार हो रही बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जनजीवन को पूरी तरह से ठप कर दिया है।

सवाई माधोपुर जिले के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। रेलवे स्टेशन, बजरिया, नगर परिषद और पुराने शहर के मोहल्ले पानी में डूबे नजर आ रहे हैं। तेज बारिश के चलते रणथंभौर रोड, मिर्जा मोहल्ला, रैगर मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला और मुख्य बाजार की सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है।

रेल यातायात भी प्रभावित, ट्रैक पर पानी भरने से सिग्नल फेल

सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर बारिश का पानी ट्रैक तक पहुंच गया है, जिससे सिग्नल प्रणाली ठप हो गई है। जयपुर, दिल्ली और मुंबई की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। यात्री स्टेशन पर फंसे हुए हैं और रेलवे प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्थाओं में जुटा है।

बोदल पुलिया दोबारा टूटी, सड़क संपर्क फिर से बाधित

नेशनल हाईवे 552 पर स्थित बोदल पुलिया भारी बारिश के चलते एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। इस सीजन में यह दूसरी बार है जब पुलिया तेज बहाव में बह गई है, जिससे सवाई माधोपुर से खंडार व श्योपुर का सड़क संपर्क टूट गया है। इसके साथ ही ओलवाड़ा बनास रपट और निमोद-टिगरिया रपट पर भी आवागमन पूरी तरह बंद है।

प्रशासन ने जारी की चेतावनी

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और विशेषकर बरनाला व सांचोली की ओर जाने वाले मार्गों पर न जाएं। जलभराव वाले इलाकों में राहत कार्य जारी हैं, वहीं NDRF और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटक सफारी पर रोक

पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सफारी गतिविधियां फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। पार्क प्रशासन ने बताया कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, सफारी सेवा बंद रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story