मौसम विभाग का रेड अलर्ट: राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने थोड़े रिकॉर्ड, अगले तीन दिन सावधान; स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं

Rajasthan Weather Update
X

मकर संक्रांति से पहले मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान के कई जिलों में 'हड्डी जमा देने वाली' सर्दी का रेड अलर्ट जारी किया है।

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। IMD जयपुर केंद्र ने 11 से 13 जनवरी तक रेड अलर्ट जारी किया है। माउंट आबू व जोबनेर में तापमान माइनस में पहुंचा, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं। जानिए ताजा मौसम अपडेट।

Rajasthan Weather Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र के अनुसार, उत्तर भारत से लगातार आ रही शुष्क और बर्फीली हवाएं राजस्थान में शीत लहर (Cold Wave) को और अधिक तीव्र बना रही हैं। प्रदेश में ठंड अब 'थर्ड डिग्री' स्तर पर पहुंच चुकी है, जिससे लोगों का जीवन पूरी तरह ठिठुर गया है।

मकर संक्रांति से पहले ही मौसम विभाग ने कई जिलों में अत्यंत कड़ाके की सर्दी का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाओं ने रेगिस्तानी राजस्थान को भी पूरी तरह से झकझोर दिया है।

वर्तमान में हालात इतने गंभीर हैं कि माउंट आबू और जोबनेर जैसे स्थानों पर पारा माइनस में पहुंच गया है, जबकि खेतों में फसलों पर बर्फ की पतली परत जमने की खबरें आ रही हैं। बीती रात कई इलाकों में तापमान ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

प्रमुख तापमान रिकॉर्ड

  • माउंट आबू: -2 डिग्री सेल्सियस (बर्फीली हवाएं जारी)
  • जोबनेर (जयपुर के पास): -1.5 डिग्री
  • सीकर/फतेहपुर: 0.8 डिग्री
  • जयपुर शहर: 4.5 डिग्री

मौसम विभाग की चेतावनी और अलर्ट (11 से 13 जनवरी तक)

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों (11, 12 और 13 जनवरी) को प्रदेश के लिए अत्यंत ठंडे और ठिठुरन भरे बताया है। रेड अलर्ट (अति शीत लहर): सीकर, चूरू, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ जिलों में जारी। यहां न्यूनतम तापमान 0 डिग्री या उससे भी नीचे जा सकता है, जिससे हड्डियां जमा देने वाली स्थिति बनी रहेगी।

ऑरेंज अलर्ट (घना कोहरा और कोल्ड डे): जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली और धौलपुर में। यहां सुबह के समय घना कोहरा छाएगा, जिससे दृश्यता बहुत कम हो जाएगी और दिन में भी कड़ाके की ठंड महसूस होगी।

स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई गईं

भीषण ठंड को देखते हुए कई जिलों के कलेक्टरों ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं:

जयपुर: जिला कलेक्टर ने सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ाई थीं। चूंकि 11 जनवरी रविवार है, इसलिए स्कूल 12 जनवरी (सोमवार) को खुलेंगे। यदि ठंड और बढ़ी तो रविवार शाम तक नया आदेश जारी हो सकता है।

भरतपुर और डीग: कक्षा 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखे गए हैं।

खैरथल-तिजारा और अलवर: छोटे बच्चों (प्राइमरी स्तर) के लिए विशेष छुट्टियां घोषित।

बीकानेर: स्कूलों का समय सुबह 10 बजे के बाद कर दिया गया है ताकि बच्चे ज्यादा ठंड में न निकलें।

यह ठंड का दौर अभी और कुछ दिन जारी रहने वाला है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार 14-15 जनवरी (मकर संक्रांति के आसपास) एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी और लोगों को इस 'गलन वाली' और 'हड्डी जमा देने वाली' सर्दी से कुछ राहत मिल सकती है।

फिलहाल, लोगों को सलाह दी जा रही है कि गर्म कपड़े पहनें, घर से बाहर निकलने से बचें (खासकर सुबह-शाम), और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story