मौसम: जयपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, जानें अगले कुछ दिनों तक कैसा रहेगा Weather?

भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर से मानसून की रफ्तार तेज हो गई है। गुरुवार दोपहर को जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान और उससे सटे क्षेत्रों में एक नया एक्टिव हो गया है। जिसकी वजह से सप्ताहभर राज्य के कई इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
#WATCH | जयपुर, राजस्थान: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/jjmSY0WXJa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2025
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, 22 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के विभिन्न भागों में मध्यम से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।
चार दिन रहेंगे सक्रिय मानसून के असर में
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी तीन से चार दिनों तक दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। साथ ही बाकी क्षेत्रों में भी मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा, 22 से 29 अगस्त के बीच जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश की संभावना बन रही है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 21, 2025
कहां हुई अब तक सबसे ज्यादा बारिश?
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा बांसवाड़ा जिले के शेरगढ़ में रिकॉर्ड की गई, जहां 97 मिमी बारिश हुई। कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा देखने को मिली।
