कल का मौसम: राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Rajasthan weather update
X

weather update

राजस्थान में 29 जुलाई 2025 को भारी बारिश का अलर्ट जारी। कोटा में रिकॉर्ड 242 मिमी बारिश। जानिए किन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई संभागों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हुई है। इस बीच कोटा के रामगंजमंडी में सर्वाधिक 242.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कल यानी 29 जुलाई का मौसम कैसा रहेगा? यहां जानें।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 39.0°C और सबसे कम तापमान सिरोही में 20.5°C रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग का अलर्ट: 30 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 29 से 31 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर कई जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

29 जुलाई 2025: अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट: अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर

येलो अलर्ट: अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर

30 जुलाई 2025

ऑरेंज अलर्ट: अजमेर, अलवर, दौसा, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक

येलो अलर्ट: भरतपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर, सीकर, राजसमंद, सिरोही, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, नागौर

31 जुलाई 2025

ऑरेंज अलर्ट: अजमेर और टोंक

येलो अलर्ट: भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर

जलभराव से जनजीवन प्रभावित

कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों में लगातार बारिश से स्थिति गंभीर बनी हुई है। उजाड़ नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जबकि भीमसागर बांध के चार गेट 20 फीट तक खोल दिए गए हैं। असनावर-बड़ौदिया में 322 मीटर तक जलभराव हो गया है, जिससे संपर्क मार्गों पर आवागमन बाधित है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story