Rajasthan: राजस्थान में दूल्हे को पैसे का माला पहनना पड़ा भारी, हथियारबंद बदमाश लूटकर हुए फरार

Rajasthan robbery
X

दूल्हे की माला लूट ले गए बदमाश।

Rajasthan: राजस्थान के भिवाड़ी जिले में एक गंभीर लूट की घटना सामने आई है, जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की नोटों से भरी माला दिनदहाड़े लूट ली।

Rajasthan: राजस्थान के भिवाड़ी जिले में एक गंभीर लूट की घटना सामने आई है, जिसमें हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक की नोटों से भरी माला दिनदहाड़े लूट ली। इस माला की कीमत लगभग 14 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, 1 जून को चूहड़पुर गांव में आमिर नाम के युवक की शादी थी। शादी के लिए उसके रिश्तेदार साद खान हरियाणा के तावड़ू से नोटों की माला किराए पर लेकर आए था। इस माला में 500-500 रुपए के करीब 3000 नोट लगे थे। शादी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद साद खान माला वापस करने के लिए बाइक से जा रहा था, तभी चौपांकी थाना क्षेत्र के चूहड़पुर के बाहर कार सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक पर टक्कर मारने के बाद लूटी माला
इस दौरान टक्कर लगने से साद बाइक से नीचे गिर गया, तब हथियारबंद बदमाशों ने उसका बैग जिसमें नोटों की माला थी, छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने साद के सिर पर भी हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार यह वारदात काफी योजनाबद्ध लग रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई टीमें गठित कर दी हैं। भिवाड़ी के डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की खोज जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपी फरार
इस घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल निर्मित हो गया है। लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले को प्राथमिकता पर रखते हुए जल्द ही न्याय दिलाएंगे। फिलहाल आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story