Jaipur Violence: जयपुर के चौमूं में मस्जिद के बाहर हिंसा, 4 पुलिसकर्मी घायल, 75 'पत्थरबाज' काबू

पथराव करने वाला संदिग्ध चौमूं पुलिस की हिरासत में और थाने के बाहर तैनात पुलिसबल।
राजस्थान के जयपुर के चौमूं से बड़े बवाल की खबर सामने आ रही है। यहां एक मस्जिदर के बाहर लगी रेलिंग हटाने को लेकर भारी विरोध हुआ। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस बल की मदद से हालात पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन तनाव बना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर चौमूं के बस स्टैंड में सुबह 3 बजे यह घटना हुई है। पुलिस का कहना है कि सड़क पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई चल रही थी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और कार्रवाई का विरोध करने लगे। इसके बाद कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया।
हमले में चार पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें लगी हैं। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और हल्का पुलिस बल भी प्रयोग करना पड़ा। हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मांगा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पथराव करने वालों को हिरासत में लिया गया है। कुछ की तलाश जारी है। बहरहाल स्थिति नियंत्रण में है।
उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा
जयपुर के विशेष पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने कहा कि पुलिस पर पथराव करने वाले संदिग्ध पाए गए, उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। वहीं, कुछ कुछ लोग भाग गए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी उपद्रवी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें और कोई शिकायत या समस्या हो तो बातचीत के जरिये सुलझाएं। साथ ही, कानून को हाथ में लेने वालों को भी सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर कानून का उल्लंघन सहन नहीं किया जाएगा।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Police detained some people following the incident of stone pelting in Chomu. Heavy security deployed. https://t.co/oo30MVUGcc pic.twitter.com/J7IGcKr96M
— ANI (@ANI) December 26, 2025
इस बात पर हुआ बवाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चौमूं में एक मस्जिद के बाहर रखे कुछ पत्थरों को हटाने के लिए प्रशासन ने गुरुवार की शाम को एक समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की थी। उन्होंने पत्थर हटाने को लेकर सहमति दे दी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद कुछ लोगों ने चारदिवारी बनाने के लिए लोहे की रेलिंग लगानी शुरू कर दी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने यह दलील देकर इसका विरोध किया कि सड़क पर अतिक्रमण से यातायात प्रभावित होगा। इसके बाद बवाल शुरू हो गया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो भीड़ हिंसक हो गई और पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
