सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: राजस्थान में 2163 पदों पर भर्तियां शुरू, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

MP Teacher Exam Result 2024 Declared for 9882 Posts Recruitment
X

MP Teacher Exam Result 2024 Declared

राजस्थान ऊर्जा विभाग में 2163 पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जानें आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और सिलेक्शन।

Rajasthan Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश के ऊर्जा विभाग ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम और निगमों में कुल 2163 पदों पर भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितंबर से 25 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां जानें भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां।

निगम का नाम

पदों की संख्या

राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम

150

जयपुर विद्युत वितरण निगम (JVVNL)

603

अजमेर विद्युत वितरण निगम (AVVNL)

498

जोधपुर विद्युत वितरण निगम (JDVVNL)

912

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

योग्यता: आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य है (राजस्थान बोर्ड/CBSE मान्य)। साथ ही आईटीआई या एनएसी (राष्ट्रीय अप्रेंटिस सर्टिफिकेट) होना चाहिए।

आयु सीमा: न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग, महिलाएं, दिव्यांग, पूर्व सैनिक और निगमों के कार्यरत कर्मियों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: ₹1000

SC/ST/OBC/MBC/EWS/PWD: ₹500

चयन प्रक्रिया

भर्ती दो चरणों की ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर होगी।

प्रीलिम्स परीक्षा (100 अंक)

कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं।

प्री के आधार पर मेरिट में आने वाले 10 गुना अभ्यर्थी मेन्स परीक्षा में बैठेंगे।

मेन्स परीक्षा (150 अंक)

इसमें भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

मेन्स के बाद 2 गुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

अंत में, मेरिट लिस्ट के आधार पर पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

आवेदन कैसे करें?

  • इच्छुक अभ्यर्थी ऊर्जा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित निगमों की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025, शाम 5 बजे है।
  • आवेदन के बाद प्रिंट आउट सुरक्षित रखना अनिवार्य है।

यह भर्ती प्रक्रिया पहले अगस्त 2025 में शुरू की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से कुछ समय के लिए रोकी गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story