यात्रीगण कृपया ध्यान दें: राजस्थान से वैष्णो देवी जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला रूट

Rajasthan railway News
X
Railway News: 27 और 28 अगस्त को रेलवे ब्लॉक के चलते वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाली कई ट्रेनें रद्द और आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी। यात्रा से पहले जरूर जांचें।

Railway News: अगर आप आने वाले दिनों में वैष्णो देवी की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा कठुआ और माधोपुर (पंजाब) स्टेशन के बीच जरूरी तकनीकी कार्यों के चलते 27 और 28 अगस्त को कुछ रेलमार्गों पर ब्लॉक लिया गया है, जिसका असर जम्मू और कटरा जाने वाली ट्रेनों पर देखने को मिल रहा है। रेलवे के इस कदम से हजारों श्रद्धालुओं की यात्रा प्रभावित हो सकती है। यहां जानें सारी जानकारियां।

ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द

रेलवे के अनुसार, कुछ प्रमुख ट्रेनों को इन दो दिनों के लिए पूरी तरह से रद्द किया गया है। जिसमें ये ट्रेनें शामिल हैं।

12413 अजमेर- जम्मूतवी (27 व 28 अगस्त)

14803 भगत की कोठी- जम्मूतवी (28 अगस्त)

19223 साबरमती- जम्मूतवी (28 अगस्त)

14661 बाड़मेर- जम्मूतवी (28 अगस्त)

कुछ ट्रेनों के रूट होंगे आंशिक रूप से रद्द

इसके अलावा, कुछ ट्रेनें अपने गंतव्य तक नहीं जाएंगी और बीच रास्ते में ही समाप्त कर दी जाएंगी।

14661 बाड़मेर- जम्मूतवी: 27 अगस्त को केवल जालंधर कैंट तक ही चलेगी।

14803 भगत की कोठी- मथुरा: 27 अगस्त को फिरोजपुर कैंट से प्रारंभ होगी।

19223 साबरमती- जम्मूतवी: 27 अगस्त को केवल पठानकोट तक संचालित होगी।

रेलवे ने यात्रियों से की अपील

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य जांच लें। विशेष रूप से माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को वैकल्पिक योजनाएं तैयार रखने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story