UDA: उदयपुर विकास प्राधिकरण ने आवासीय और व्यवसायिक भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी की शुरू

UDA: उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने शहर में विभिन्न आवासीय और व्यवसायिक भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी की घोषणा की है। इस नीलामी में कुल 57 आवासीय भूखंड, 22 व्यवसायिक भूखंड और 3 शॉप शामिल हैं, जो प्राधिकरण की नई योजनाओं एवं राजस्व ग्रामों में स्थित हैं।
UDA के कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि इच्छुक लोग 14 जुलाई 2025 तक दोपहर 12 बजे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं, धरोहर राशि (EMD) जमा करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई की शाम 4 बजे निर्धारित की गई है।
15 दिनों के अंदर भुगतान करने पर मिलेगी छूट
नीलामी प्रक्रिया के अनुसार, धरोहर राशि जमा करने के बाद बोली लगाना शुरू होगा। अधिकतम बोली लगाने वाले विजेता को 15 दिनों के अंदर कुल राशि का भुगतान करने पर 2% की छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, सामान्य भुगतान योजना के तहत 35% राशि जमा करने के लिए 120 दिन और 50% राशि जमा करने के लिए 180 दिन का समय दिया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर सभी जानकारी उपलब्ध
कमिश्नर ने बताया कि नीलामी से जुड़ी पूरी जानकारी, जैसे भूखंडों के साइट प्लान, भौगोलिक स्थिति, नीलामी की शर्तें और दिशानिर्देश प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इच्छुक नागरिक वहां जाकर सभी आवश्यक विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
