Udaipur Road Accident: अहमदाबाद हाईवे पर कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 4 युवकों की मौत

अहमदाबाद हाईवे पर कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 4 युवकों की मौत
X

Road Accident

राजस्थान के उदयपुर से शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सवीना थाना क्षेत्र में पुराने अहमदाबाद हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

राजस्थान के उदयपुर से शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सवीना थाना क्षेत्र में पुराने अहमदाबाद हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 4 बजे नेला तालाब के पास हुआ।

हादसे में जान गंवाने वाले चारों युवक उदयपुर के ही रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक, सभी दोस्त महफिल-ए-मिलाद के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चाय पीने के लिए हाईवे की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही गुजरात नंबर की कार ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

सवीना थानाधिकारी अजयराज सिंह के अनुसार, हादसे में मुर्शीद नगर निवासी मोहम्मद अयान (17), बरकत कॉलोनी निवासी आदिल कुरैशी (14), मल्लातलाई निवासी शेर मोहम्मद (19) और सवीना निवासी गुलाम ख्वाजा (17) की मौके पर ही मौत हो गई। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

हादसे के वक्त एक ही कार में सभी छह दोस्त सवार थे। वहीं दूसरी कार राजगढ़ (चूरू) से वापी (गुजरात) की ओर जा रही थी। उस कार में सवार चार लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाकर सवीना थाने के बाहर खड़ा करवाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एक साथ चार युवकों की मौत से इलाके में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story