राजस्थान में सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 13 घायल

उदयपुर में देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। हाईवे-48 पर ऋषभदेव थाना क्षेत्र के पीपली-अ गांव के पास निजी वीडियो कोच बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब बस गोरखपुर से सूरत की ओर जा रही थी और आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।
टक्कर इतनी तेज थी कि बस का केबिन पूरी तरह टूटकर बिखर गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है।
मौके की जांच के दौरान पुलिस को बस के लगेज हिस्से से लकड़ी के बॉक्स में भरी अवैध शराब मिली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यात्रियों की आड़ में शराब की तस्करी कर इसे गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि दोनों मृतकों के शव ऋषभदेव मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं और उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल कर दी गई है। हादसे और अवैध शराब तस्करी से जुड़े सभी पहलुओं की जांच जारी है।
