उदयपुर: डेंटल छात्रा ने हॉस्टल में किया सुसाइड, टीचर्स पर गंभीर आरोप

उदयपुर: डेंटल छात्रा ने हॉस्टल में किया सुसाइड, स्टाफ पर उत्पीड़न का आरोप
X

उदयपुर: डेंटल छात्रा ने हॉस्टल में किया सुसाइड, स्टाफ पर उत्पीड़न का आरोप

उदयपुर के पैसिफिक डेंटल कॉलेज की छात्रा श्वेता सिंह ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में कॉलेज स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न, परीक्षा में मनमानी और पैसों की मांग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छात्र कर रहे विरोध प्रदर्शन।

BDS student suicide Udaipur: राजस्थान के उदयपुर स्थित पैसिफिक डेंटल कॉलेज की छात्रा श्वेता सिंह ने सुसाइड कर लिया। गुरुवार रात वह हॉस्टल के कमरे में मृत मिली थीं। जम्मू-कश्मीर की रहने वाली श्वेता बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) अंतिम वर्ष की छात्रा थीं। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

हॉस्टल रूम में मृत मिलीं श्वेता

श्वेता को उसकी रूममेट रात करीब 11 बजे बेहोशी हालत में देखा था। तुरंत उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाद में हॉस्टल प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया।

सुसाइड नोट में गंभीर आरोप

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्वेता के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें कॉलेज स्टाफ पर मानसिक उत्पीड़न, परीक्षा में अनियमितताएं और पैसों की मांग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
  • सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि छात्राओं को मनमाने तरीके से फेल किया जाता है और बार-बार फीस या अन्य मदों में पैसे वसूले जाते हैं।

छात्रों का प्रदर्शन और सड़क जाम

घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कॉलेज गेट पर नारेबाजी करते हुए छात्रों ने सड़क जाम कर दी। उनकी मांग है कि सुसाइड नोट में जिन स्टाफ सदस्यों का नाम है, उन्हें तत्काल निलंबित कर सख्त कार्रवाई की जाए।

कॉलेज निदेशक का बयान

कॉलेज निदेशक ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करते हुए घटना को दुखद बताया है। साथ ही कहा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि किसी भी कर्मचारी की भूमिका सामने आती है, तो उसे तुरंत बर्खास्त किया जाएगा।

पुलिस जांच जारी

सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। SHO रविंद्र चरण के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और परिजनों के आने के बाद अंतिम कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story