Rajasthan Road Accident: कामखेड़ा बालाजी से लौटते वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

Rajasthan Road Accident: झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 2 दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं। यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोग कामखेड़ा बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान कलमोदिया मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के काजलिया गांव से श्रद्धालुओं का एक जत्था कामखेड़ा बालाजी मंदिर के दर्शन के लिए गया था। दर्शन के बाद सुबह करीब 10:30 बजे सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गांव लौट रहे थे। रास्ते में कलमोदिया मोड़ पर ट्रॉली संतुलन खो बैठी और पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
गंभीर घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अकलेरा सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि छह से अधिक श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
क्षमता से अधिक सवारियां थी मौजूद
स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि ट्रॉली में क्षमता से अधिक सवारियां थीं, जिससे संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया।
अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण एकत्र हो गए। अपनों की हालत देखकर कई परिजन भावुक हो उठे। जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई तथा घायलों को समय पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
