राजस्थान: पंजाब पुलिस पर पथराव, फायरिंग के बाद तनाव, 12 से ज्यादा हिरासत में

Rajasthan Crime News
X
टोंक जिले के पोल्याड़ा गांव में आरोपी की तलाश में आई पंजाब पुलिस पर पथराव, जवाब में फायरिंग, चार पुलिसकर्मी घायल, तनाव के बाद कई हिरासत में।

Rajasthan Crime News: टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोल्याड़ा गांव में रविवार को पंजाब पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पंजाब पुलिस बिना वर्दी के दबिश देने पहुंची थी। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के साथ विवाद हो गया, जो देखते ही देखते झड़प और पथराव में बदल गया। इस दौरान पुलिस को आत्मरक्षा के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी। फिलहाल घटनास्थल पर चार थानों का अतिरिक्त जाप्ता तैनात कर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही दूनी थाना पुलिस और देवली डिप्टी एसपी रामसिंह चौधरी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

सादा वर्दी में पहुंची थी टीम, नहीं पहचान सके ग्रामीण

बताया गया कि मोहाली (पंजाब) पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सादा वर्दी में तीन गाड़ियों में आई थी। उनके पीछे पंजाब और राजस्थान एसओजी की टीमें भी थीं, लेकिन वे घटनास्थल तक तुरंत नहीं पहुंच सकीं। सादा वर्दी के कारण बस्तीवासियों को पुलिस की पहचान नहीं हो पाई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

पथराव के बाद फायरिंग, दर्जनों हिरासत में

पुलिस पर पथराव होते देख पंजाब पुलिस ने बचाव में फायरिंग की। शुरुआती तौर पर अधिकारियों ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन बाद में मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने बस्ती से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।

धोखाधड़ी से जुड़ा हो सकता है मामला

सूत्रों के अनुसार, पंजाब पुलिस जिस आरोपी की तलाश में आई थी, उस पर मोहाली थाने में धोखाधड़ी से जुड़ा मामला दर्ज है। उल्लेखनीय है कि पोल्याड़ा गांव की उक्त बस्ती में पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों में सस्ते सामान जैसे सोना, चांदी, टायर, गांजा आदि की बिक्री के नाम पर ठगी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

पहले भी हो चुकी है हिंसक घटना

करीब आठ माह पहले इसी बस्ती में हरियाणा से आई एक गैंग ने धोखाधड़ी के बदले के रूप में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस घटना में दो लोग बच गए थे, जबकि हत्या में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस का बयान

देवली डिप्टी एसपी रामसिंह चौधरी ने बताया कि पंजाब पुलिस एक वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए आई थी। दबिश के दौरान बस्तीवासियों से झड़प हो गई, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। आत्मरक्षा में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। पूरे मामले की जांच जारी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story