VIDEO: कोटा में चोरी का अनोखा मामला, एग्जॉस्ट फैन में फंसा चोर; पुलिस ने ऐसे निकाला बाहर

Kota Theft Video
X

राजस्थान के कोटा में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया। चोर एग्जॉस्ट फैन से निकलते वक्त फंस गया। पूरी घटना का वीडियो वायरल।

कोटा में चोरी की कोशिश के दौरान चोर एग्जॉस्ट फैन के शाफ्ट में फंस गया। आधा शरीर अंदर-आधा बाहर लटका रहा। पुलिस ने निकाला। वीडियो वायरल।

Viral Video: राजस्थान के कोटा शहर में एक हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जो किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं लगती। 3 जनवरी 2026 की रात को सुभाष कुमार रावत का परिवार खाटूश्यामजी दर्शन के लिए गया था और घर खाली था। इसी मौके का फायदा उठाकर दो चोर घर में घुस आए।

चोरों ने किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन को हटाकर उसके शाफ्ट से घर में प्रवेश करने की कोशिश की। एक चोर सफलतापूर्वक अंदर घुस गया, लेकिन जब वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तो उसका शरीर कमर से फंस गया। आधा शरीर घर के अंदर और आधा बाहर लटकता रहा। वह न तो आगे बढ़ पाया और न ही पीछे निकल सका। इस दौरान करीब एक घंटे तक वह इसी हालत में फंसा रहा।

शोर सुनकर उसका साथी मौके से फरार हो गया, जबकि फंसा हुआ चोर खुद को छुड़ाने में असफल रहा। अगले दिन सुबह करीब 1 बजे जब रावत परिवार दर्शन करके लौटा और पत्नी ने मेन गेट खोला, तो स्कूटर की हेडलाइट से किचन में रोशनी पड़ी। नजारा देखकर वे दंग रह गए- एग्जॉस्ट फैन का शाफ्ट खुला था और उसमें एक व्यक्ति आधा फंसा हुआ था।

यहां देखें वीडियो

परिवार ने तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को शाफ्ट से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पवन के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर किसी पुलिस अधिकारी की कार चलाता है। चोरी के इरादे से आए चोरों ने पुलिस स्टिकर वाली कार का इस्तेमाल किया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

इस अनोखी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चोर को फंसे हुए और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किए जाने का दृश्य दिखाया गया है। पुलिस अब फरार साथी की तलाश कर रही है और जांच में यह पता लगा रही है कि क्या आरोपी का क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओं से कोई संबंध है। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है और घर की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story