भारत की सबसे महंगी मिठाई: "स्वर्ण प्रसादम" कीमत ₹1,11,000, जानें क्या है खास

Gold sweet India: त्योहारी सीजन में मिठाइयों का बाजार अपने चरम पर है, लेकिन इस बार एक ऐसी मिठाई ने सबका ध्यान खींचा है जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। देश की सबसे महंगी मिठाई "स्वर्ण प्रसादम" को बाजार में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत ₹1,11,000 प्रति पीस है। यह दुकान राजस्थान की राजधानी जयपुर में है।
इस लक्जरी मिठाई को पेश करने वाली आउटलेट की मालकिन अंजलि जैन बताती हैं कि "स्वर्ण प्रसादम" न सिर्फ स्वाद में खास है, बल्कि इसकी बनावट, सामग्री और पैकेजिंग भी इसे प्रीमियम श्रेणी में ला खड़ा करती है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | A sweet shop in Jaipur launches a sweet named 'Swarn Prasadam' priced at Rs 1,11,000 infused with 24 carat edible gold, known as Gold ashes or 'Swarn Bhasma' pic.twitter.com/qrZSaYFCn2
— ANI (@ANI) October 18, 2025
क्या है "स्वर्ण प्रसादम" में खास?
यह मिठाई चिलगोजा (पाइन नट्स) से तैयार की गई है, जो दुनिया के सबसे महंगे ड्राई फ्रूट्स में गिना जाता है। इसमें 24 कैरेट खाने योग्य सोना (Swarna Bhasma) मिलाया गया है, जिसे "गोल्ड ऐश" भी कहा जाता है और जिसका उपयोग आयुर्वेद में औषधीय गुणों के लिए किया जाता है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Owner of the sweet outlet selling Swarn Prasadam, Anjali Jain says, "Today, this sweet is the most expensive sweet in India. Its price is Rs 1,11,000. Its appearance and packaging are also very premium. It is packed in a jewellery box and its making… https://t.co/4rBqteHO99 pic.twitter.com/gHOcXyWYrE
— ANI (@ANI) October 18, 2025
सोने का वर्क लगा
मिठाई के ऊपर की सजावट में भी सोने का वर्क लगाया गया है, जो जैन मंदिर से प्राप्त किया गया है और क्रूरता मुक्त (animal cruelty-free) माना जाता है। इसे केसर की परत और पाइन नट्स की टॉपिंग के साथ सजाया गया है। इसकी पैकेजिंग भी उतनी ही आलीशान है। यह मिठाई ज्वेलरी बॉक्स जैसी डिब्बी में पेश की जाती है।
अंजलि जैन का मानना है कि यह मिठाई न सिर्फ स्वाद में खास है, बल्कि इसमें भारतीय परंपरा, आयुर्वेदिक विज्ञान और विलासिता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। अंजलि जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “यह सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक अनुभव है। जब कोई इसे उपहार में देता है, तो वह भारतीय विरासत, भव्यता और शुद्धता का प्रतीक देता है।”
