अंतिम संस्कार से पहले चलने लगी सांसें: उदयपुर में चमत्कारी घटना, "मृत" घोषित व्यक्ति निकला जीवित

MB Hospital
X

MB Hospital Udaipur

मुंबई में मृत घोषित किए गए 60 वर्षीय धन सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं कि एंबुलेंस में उसकी सांसें चलने लगी।

Rajasthan: उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र के झालों का कलवाणा गांव में शनिवार, 14 जून को एक अविश्वसनीय घटना सामने आई, जिसने ग्रामीणों को चौंका दिया। मुंबई में मृत घोषित किए गए 60 वर्षीय धन सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल ही रही थीं कि एंबुलेंस में उसकी सांसें चलने लगी। परिजनों ने आनन-फानन में उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया।

धन सिंह, जो मुंबई के जवेरी बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर काम करते हैं, गुरुवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को गांव लाए, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी गई थी।

एमबी अस्पताल में कराया भर्ती
जब दुकान मालिक और उनके परिवार के सदस्य धन सिंह को अंतिम विदाई देने गांव के पास सेमड़ पहुंचे और एंबुलेंस का दरवाजा खोला, तो चौंकाने वाला दृश्य सामने आया। इस दौरान धन सिंह की सांसें चल रही थीं। यह देख मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए और तुरंत उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया।

हालत गंभीर
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, धन सिंह वर्तमान में कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी बीपी भी नहीं मिल रही है और हालत गंभीर बनी हुई है।

इस घटना ने गांव में फैले मातम को आश्चर्य और उम्मीद में बदल दिया। जहां एक ओर परिवार और ग्रामीण गहरे शोक में डूबे थे, वहीं अचानक जीवित पाए जाने से पूरे इलाके में हलचल मच गई। फिलहाल धन सिंह की हालत पर नजर रखी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story