त्योहारों में यात्रियों को राहत: जयपुर-कोयम्बटूर और अयोध्या-भावनगर के बीच विशेष ट्रेनें शुरू

Indian Railway Recruitment 2025
X

Indian Railway Recruitment 2025

त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कोयम्बटूर-जयपुर और अयोध्या कैंट-भावनगर के बीच स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, जानें समय और रूट डिटेल्स।

Special Train: त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है। इनमें एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोयम्बटूर से जयपुर के बीच चलेगी, जबकि दूसरी ट्रेन अयोध्या कैंट से भावनगर टर्मिनस के बीच उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी।

जयपुर-कोयम्बटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी दी कि त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए गाड़ी संख्या 06181/06182 कोयम्बटूर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 06181

यह ट्रेन 7 अगस्त 2025 से 4 सितंबर 2025 तक हर गुरुवार को कोयम्बटूर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और शनिवार दोपहर 1:25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 06182

वापसी में यह ट्रेन 10 अगस्त 2025 से 7 सितंबर 2025 तक हर रविवार रात 10:05 बजे जयपुर से रवाना होकर बुधवार सुबह 8:30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।

मुख्य ठहराव वाले स्टेशन

इस ट्रेन का ठहराव तिरूप्पूर, ईरोड, सेलम, रेणिगुंटा, कर्नूल, काचीगुडा, अकोला, जलगांव, वडोदरा, रतलाम, अजमेर, भीलवाड़ा सहित कुल 35 से अधिक प्रमुख स्टेशनों पर होगा।

इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे

7 थर्ड एसी

4 थर्ड एसी इकोनॉमी

5 स्लीपर क्लास

2 पॉवर कार

5 अगस्त को पहली सेवा

रेलवे ने एक और विशेष पहल करते हुए अयोध्या कैंट से भावनगर टर्मिनस के बीच उद्घाटन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

गाड़ी संख्या 09202

यह ट्रेन 5 अगस्त 2025 (गुरुवार) को शाम 4:20 बजे अयोध्या कैंट से रवाना होकर अगले दिन रात 10:00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

प्रमुख स्टेशन ठहराव

यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, टूंडला, जयपुर, अजमेर, आबूरोड, पालनपुर, सुरेन्द्रनगर, बोटाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन में कुल 22 डिब्बे लगाए जाएंगे

2 सेकेंड एसी

4 थर्ड एसी

3 थर्ड एसी इकोनॉमी

7 स्लीपर कोच

4 जनरल कोच

1 पावर कार

1 गार्ड ब्रेक वैन

यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत

रेलवे विभाग का उद्देश्य त्योहारों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत देना है। दोनों ट्रेनों का संचालन सीमित अवधि के लिए है और यात्रियों से समय रहते आरक्षण कराने की अपील की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story