सीकर में भीषण सड़क हादसा: खाटूश्यामजी जा रहे 2 दोस्त समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत

राजस्थान के सीकर जिले में घने कोहरे ने एक बार फिर जानलेवा रूप दिखाया है। रींगस–खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर रविवार देर रात सवारी गाड़ी और कार के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो दोस्तों सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना रविवार रात करीब 2 बजे चौमू पुरोहितान और संतोषपुर गांव के बीच हुई। उस वक्त सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज रफ्तार सवारी वाहन और कार आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों में सवारी वाहन चालक अजय देवंदा (निवासी रींगस), कार सवार गौरव सैनी (निवासी जयपुर) और अजय सैनी (निवासी सवाई माधोपुर) शामिल हैं। तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
कार में सवार चार से पांच श्रद्धालु बाबा खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे थे, जबकि सवारी वाहन चालक यात्रियों को उतारकर रींगस लौट रहा था। हादसे में घायल हुए चार लोगों में से तीन को रींगस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक घायल को खाटूश्यामजी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।
छह साल में तीन दर्जन मौतें, फिर भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं
रींगस–खाटूश्यामजी मार्ग हादसों के लिए पहले से ही कुख्यात रहा है। पिछले छह वर्षों में इस सड़क पर करीब तीन दर्जन लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद न तो पुलिस और न ही परिवहन विभाग ने कोई स्थायी और प्रभावी ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। हर बड़े हादसे के बाद कुछ दिनों तक चेकिंग और चालान की कार्रवाई जरूर होती है, लेकिन फिर सब कुछ पुराने हालात में लौट आता है।
