सीकर में दिल दहला देने वाली घटना: महिला ने चार बच्चों संग की आत्महत्या, 11 दिन बाद खुला राज

suicide Case
X
सीकर में महिला ने चार बच्चों संग आत्महत्या की। 11 दिन बाद सड़े-गले शव मिले। विषाक्त पदार्थ खाने से मौत की आशंका। पुलिस जांच जारी।

Rajasthan Suicide News: सीकर जिले में एक भयावह पारिवारिक त्रासदी सामने आई है जिसने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया। शहर के एक अपार्टमेंट में एक महिला और उसके चार बच्चों के सड़े-गले शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने पहले बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया और फिर स्वयं भी आत्महत्या कर ली।

इस घटना की जानकारी रविवार को तब मिली जब रेजिडेंसी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से तेज दुर्गंध आने लगी। फ्लैट नंबर SWA-210 से बदबू फैलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब दरवाजा तोड़ा, तो सामने का मंजर रौंगटे खड़े कर देने वाला था।

चार बच्चों समेत मां मृत मिली, शव सड़ चुके थे

मृतकों में महिला की पहचान किरण उर्फ पिंकी चौधरी के रूप में हुई है। उसके साथ दो छोटे बेटे आयु और अवनीश, एक बेटा सुमित और बेटी स्नेहा के शव भी बरामद हुए। कुछ शव बेड पर तो कुछ फर्श पर पड़े थे। शवों की स्थिति से अंदाजा लगाया गया कि मौतें करीब 10-11 दिन पहले हो चुकी थीं।

पुलिस को आत्महत्या का शक

जांच के दौरान कमरे से विषाक्त पदार्थ के दस पैकेट, जिनमें से आठ खाली थे, बरामद हुए हैं। इसके अलावा, शराब और बीयर की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस ने आटे को भी जब्त किया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि खाने में जहर मिलाकर बच्चों को खिलाया गया और बाद में महिला ने भी वही खाया।

अस्थिर पारिवारिक जीवन और आर्थिक तंगी बनी कारण?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, किरण पहले पति नेमीचंद से अलग हो चुकी थी और उसके दो बच्चे उससे थे। बाद में वह शैलेष झाझड़िया के साथ रहने लगी, जिससे उसके दो और बेटे थे। पिछले कुछ समय से वह बच्चों के साथ अकेली रह रही थी और आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थी। हालांकि फ्लैट में घरेलू उपकरण और आवश्यक सुविधाएं मौजूद थीं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थी ‘सीकर आली पिंकी’

स्थानीय निवासियों ने बताया कि किरण सोशल मीडिया पर ‘सीकर आली पिंकी’ नाम से एक्टिव थी और अक्सर बच्चों के साथ वीडियो और रील्स बनाती थी। एक अक्टूबर को उसे आखिरी बार देखा गया था। सोशल मीडिया पर उसकी मुस्कुराहट भरी छवि के पीछे ऐसा दर्द छुपा होगा, किसी ने नहीं सोचा था।

पुलिस जांच जारी, नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने फ्लैट को सील कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्री कल्याण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। एफएसएल और एमओबी टीमों ने मौके का निरीक्षण किया है। अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतका के परिजनों को सूचित किया गया है, लेकिन पीहरवालों और पूर्व पति ने शव लेने से इनकार कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story