सीकर सड़क हादसा: स्कूल बस और बाइक की भीषण टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल

Road Accident
Rajasthan: सीकर जिले में बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के खोरू की भर के पास की है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एमके मेमोरियल स्कूल की बस तेज रफ्तार में लक्ष्मणगढ़ की ओर जा रही थी, इसी दौरान खोरू की भर के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई। इस दौरान खेत जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी दुर्घटना का शिकार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 22 वर्षीय निखिल शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता मुरारीलाल शर्मा (60) और मां उषा शर्मा (55) गंभीर रूप से घायल हो गए।
बस चालक फरार
घटना के बाद बस चालक मौके से बच्चों समेत बस को छोड़कर फरार हो गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। घायलों को लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। मुरारीलाल को सीकर के एसके हॉस्पिटल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।
ग्रामीणों का आक्रोश, स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण और मृतकों के परिजन गुस्से में हैं। वे लक्ष्मणगढ़ अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए हैं और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि स्कूल बस चालक की लापरवाही और लापरवाह संचालन व्यवस्था इस हादसे के लिए जिम्मेदार है।
