संजय लीला भंसाली समेत टीम पर धोखाधड़ी का आरोप: युवक ने बीकानेर में दर्ज कराई एफआईआर, जानें मामला

Rajasthan: देश के चर्चित फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली और उनकी प्रोडक्शन टीम के खिलाफ बीकानेर में एफआईआर दर्ज की गई है। बीकानेर के बीछवाल थाने में एक युवक ने धोखाधड़ी और दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता प्रतीक राज माथुर जोधपुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लिए लाइन प्रोड्यूसर के रूप में जोड़ा गया था, लेकिन सभी व्यवस्थाएं कराने के बाद उन्हें बिना पेमेंट्स के हटा दिया गया।
कोर्ट के आदेश पर हुई एफआईआर
बता दें, इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया लेकिन थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने कोर्ट की शरण ली। न्यायालय के आदेश के बाद बीछवाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी गोविंद सिंह चारण ने इसकी पुष्टि की है।
प्रोडक्शन टीम पर बदसलूकी और धमकी के आरोप
प्रतीक माथुर ने आरोप लगाया कि शूटिंग के दौरान बीकानेर के एक होटल में संजय लीला भंसाली, प्रोडक्शन मैनेजर उत्कर्ष बाली और अरविंद गिल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, धक्का-मुक्की की और आगे किसी प्रकार का समझौता करने से इनकार कर दिया। साथ ही, उनकी कंपनी का काम बंद कराने की धमकी भी दी गई।
बिना अनुबंध के काम कराए जाने का दावा
एफआईआर के अनुसार भंसाली प्रोडक्शन्स द्वारा किसी भी तरह का लिखित अनुबंध नहीं किया गया। केवल एक ईमेल के आधार पर प्रतीक को लाइन प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके तहत उन्होंने प्रशासनिक और सरकारी अनुमतियों से लेकर सुरक्षा तक की पूरी व्यवस्था की।
दिसंबर में रिलीज होने जा रही है फिल्म
बता दें, ‘लव एंड वॉर’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग हाल ही में बीकानेर के जूनागढ़ समेत कई लोकेशनों पर हुई थी और इसे दिसंबर 2025 में रिलीज किया जाना है। फिलहाल FIR को लेकर संजय लीला भंसाली या उनकी टीम की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
