Crime News: जयपुर में लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने किया सरेंडर

Rajasthan Crime News: जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब आरएसी जवान ने लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल को गोलियों से भून डाला। घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई। इस दौरान इंस्पेक्टर मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले ही थे। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी अजय कटारिया (32) ने फुलेरा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी आरएसी की 12वीं बटालियन, दिल्ली में तैनात है और मूल रूप से श्रीराम नगर, फुलेरा का निवासी है।
सगाई टूटने से उपजा विवाद बना हत्या की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अजय की सगाई एक युवती से हुई थी, जो रिश्ते में उसकी बहन लगती थी। यह सगाई लेबर इंस्पेक्टर शंकरलाल की पहल पर हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद सगाई टूट गई। आरोपी का आरोप है कि इसके बाद भी युवती उसे शंकरलाल के इशारे पर मानसिक रूप से परेशान करती रही। पुलिस पूछताछ में अजय ने बताया कि वह इस रिश्ते के टूटने से डिप्रेशन में था और शंकरलाल को इसके लिए जिम्मेदार मानता था। उसने बताया कि युवती किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध में थी, जिसकी वजह से तनाव और बढ़ गया था।
वारदात की पूरी योजना के साथ पहुंचा था आरोपी
बताया जा रहा है कि अजय मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचा और सीधे बगरू के वाटिका स्थित शंकरलाल के घर गया। जैसे ही इंस्पेक्टर घर से बाहर निकले, अजय ने अपनी एसएलआर राइफल से ताबड़तोड़ छह राउंड फायर किए। फायरिंग के बाद वह मौके से भागा नहीं, बल्कि फुलेरा थाना जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैली हुई है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजह प्रेम संबंध और पारिवारिक विवाद से जुड़ी प्रतीत हो रही है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सटीक कारण सामने आएगा।
