RPSC APO Exam Result: 181 पदों पर सिर्फ 4 पास, नए नियमों ने उड़ाए अभ्यर्थियों के होश; जानें पूरी डिटेल्स

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट सामने आते ही सभी दंग रह गए। गृह विभाग में 181 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, लेकिन परीक्षा में क्वालिफाई कर सके सिर्फ 4 अभ्यर्थी। यह पहला मौका है जब RPSC ने नए नियमों के तहत न्यूनतम पासिंग मार्क्स लागू किए और इसका असर रिजल्ट में साफ दिखाई दिया।
आयोग सचिव राम निवास मेहता के अनुसार, इस बार हर पेपर में 40% न्यूनतम योग्यता अंक अनिवार्य किए गए थे। वहीं एससी और एसटी अभ्यर्थियों को इसमें 5% की छूट दी गई थी। नियम सख्त हुए तो क्वालिफाई करने वालों की संख्या भी बेहद कम रह गई।
1 जून को हुई थी परीक्षा
APO भर्ती 7 मार्च 2024 को राजस्थान अभियोजन अधीनस्थ सेवा नियम, 1978 के अनुसार निकली थी। इसमें कुल 2747 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि 1 जून 2025 को हुई परीक्षा में 2558 यानी 93.12% अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
दोनों पेपरों में न्यूनतम पासिंग अंक हासिल करने के बाद केवल 4 अभ्यर्थियों को गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए पात्र माना गया। इनके रोल नंबर आयोग ने आधिकारिक नोटिस में जारी कर दिए हैं।
कटऑफ एनालिसिस
कटऑफ के विश्लेषण में सामने आया कि, केवल सामान्य पुरुष और सामान्य महिला वर्ग में ही अभ्यर्थी मिल पाए SC, ST, OBC, MBC, EWS, सामान्य विधवा या परित्यक्ता किसी भी श्रेणी में एक भी उम्मीदवार क्वालिफाई नहीं कर पाया। शेड्यूल्ड एरिया में एक भी अभ्यर्थी नहीं मिला
यह लिस्ट सिर्फ दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए जारी की गई है। यह चयन या मेरिट लिस्ट नहीं है। अंतिम चयन विभाग द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद RPSC जारी करेगा।
कब और कैसे भरना होगा Detailed Form?
कंसीडर लिस्ट में शामिल 4 अभ्यर्थियों को RPSC पोर्टल पर My Recruitment – Detailed Form cum Scrutiny सेक्शन में विस्तृत आवेदन पत्र भरना होगा।
फॉर्म भरने की तारीख: 16 से 22 दिसंबर 2025
टाइम: रात 11:59 बजे तक लिंक सक्रिय रहेगा
इस भर्ती परीक्षा के परिणाम ने यह साफ कर दिया कि नए नियमों के बाद RPSC की परीक्षाएं अब पहले से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण हो चुकी हैं।
